Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
CBSE बोर्ड

CBSE ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किया नया आदेश, अब इस ड्रेस कोड में ही होगी एंट्री

नई दिल्ली :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम दिशानिर्देश (एग्जाम एथिक्स) जारी किए हैं। सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे विद्यार्थियों को एग्जाम से पहले परीक्षा के नियम कायदे बताएं। सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन जरूरी है। बोर्ड ने नोटिस में कहा कि छात्रों के शैक्षणिक हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है। ऐसे में सीबीएसई की ओर से विस्तृत अनुचित साधन नियम तैयार किए गए हैं। यह जरूरी है कि परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा के नियमों और सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cbse

सीबीएसई ने कहा कि निम्न बातों को लेकर स्कूलों से अपेक्षा की जाती है

कृपया अनुचित साधनों को लेकर दिशानिर्देशों (यूएफएम गाइडलाइंस) और लगाए जा सकने वाले दंडों को पढ़ें। छात्रों को परीक्षा के तौर तरीकों व नियम कायदों के बारे में और गलत करने पर सजा के बारे में जानकारी दें। साथ ही उन्हें बताएं कि उन्हें अफवाहों पर विश्वास नहीं करना है। अफवाहें फैलाने में शामिल नहीं होना चाहिए। स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को भी परीक्षा नियमों और सजा के बारे में जानकारी दें।परीक्षा के दिन छात्रों को यह भी याद दिलाएं कि वे परीक्षा केंद्र में ऐसी कोई चीज न लेकर जाएं जो कि बैन हैं

परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को भी जानकारी दी जानी चाहिए। सीबीएसई ने सीसीटीवी नीति भी लागू की है जिसके तहत सभी परीक्षा कक्ष/हॉल सीसीटीवी से लैस होंगे। इनकी निगरानी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सहायक अधीक्षक (सीसीटीवी निगरानी) द्वारा की जा रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास रखना, उपयोग करना या उपयोग करने का प्रयास करना, जिसे कम्युनिकेशन डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, अनुचित कार्य व नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

सीबीएसई ने नोटिस में ड्रेस कोड भी बताया है

रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए – स्कूल यूनिफॉर्म

प्राइवेट स्टूडेंट्स छात्रों के लिए – हल्के कपड़े

परीक्षा में इन चीजों को ले जाने की अनुमति

1. एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र (रेगुलर छात्रों के लिए)

2. एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (निजी छात्रों के लिए)

3. स्टेशनरी आइटम यानी पारदर्शी पाउच, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र, डी) एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल

4. मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे।

परीक्षा में क्या हैं बैन चीजें

1. कोई भी स्टेशनरी आइटम – जैसे पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड या लिखी हुई), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर (सीखने में अक्षमता वाले छात्रों को छोड़क), पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्रों द्वारा प्रदान किया जाएगा), इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि।

2. कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस – जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि।

3. अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि।

उपरोक्त वस्तुओं का उपयोग अनुचित साधनों श्रेणी के तहत माना जाएगा और नियमों के अनुसार सजा मिलेगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button