Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
ऑटोमोबाइल

Maruti Wagon R के CNG वेरिएंट पर कंपनी ने दिया तगड़ा ऑफर, बस हर महीने इतनी देनी होगी EMI

नई दिल्ली :- हम यहां पर आपको बता Maruti Wagon R के CNG वेरिएंट को लोन की पूरी जानकारी के बारे में बता रहे हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आप Maruti Wagon R के LXI CNG और VXI CNG वेरिएंट को एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने पर आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी Maruti Wagon R EMI देनी पड़ेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Wagonr

अगर आप Maruti Wagon R को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको Wagon R की कीमत और खासियत के साथ ही इसके LXI CNG और VXI CNG वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी एक को एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और इसके लिए फिर आपको हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देनी पड़ेगी। आइए Maruti Wagon R को लोन पर लेने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maruti Wagon R LXI CNG के लिए कितनी पड़ेगी EMI

  • Wagon R LXI CNG वेरिएंट इसके सीएनजी वेरिएंट का बेस वर्जन है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनका यह मॉडल एक किलो सीएनजी में 34.05 किमी का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,44,500 रुपये और ऑन-रोड कीमत 7,21,970 रुपये है।
  • अगर आप इसे एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Maruti Wagon R CNG Down Payment) पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको 6,21,370 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर आप यह लोन 9 फीसद के इंस्ट्रेस्ट रेट पर सात साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 9,997 रुपये किस्त यानी EMI (Monthly EMI for Wagon R) के रूप में देना पड़ेगा।
  • अगर इसका पूरा हिसाब करें तो आपको इस लोन पर सात साल के लिए कुल 2,18,401 रुपये इंट्रेस्ट के रूप में देना पड़ेगा। इस तरह से आपको Maruti Wagon R LXI CNG वेरिएंट आपको कुल 8,39,771 रुपये में पड़ेगी।

Maruti Wagon R VXI CNG के लिए कितनी पड़ेगी EMI

  • अगर आप Wagon R के सीएनजी के टॉप वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह मॉडल 4.05 किमी का माइलेज देती है। इसमें Wagon R के टॉप वेरिएंट के सभी फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,89,500 रुपये और ऑन-रोड कीमत 7,71,207 रुपये है।
  • अगर इसे आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसपर 6,71,207 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर यह लोन आपको 9 फीसद के इंट्रेस्ट रेट पर सात साल के लिए लेते हैं तो फिर आपको हर महीने किस्त के रूप में 10,799 रुपये देना पड़ेगा।
  • इस हिसाब से आपको इन सात वर्षों में कुल 2,35,918 रुपये का इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा। इस तरह से आपको Maruti Wagon R VXI CNG मॉडल आपको 9,07,125 रुपये में पड़ेगी।

Maruti Wagon R के फीचर्स

  • कीमत: एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है।
  • वेरिएंट: Wagon R को चार वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus है।
  • कलर ऑप्शन: सॉलिड व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड, पर्ल मेटालिक नटमेग ब्राउन, पर्ल मेटालिक पूलसाइड ब्राउन, पर्ल ब्लूइश ब्लैक और दो डुअल-टोन रंग विकल्प: पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक रूफ और मेटालिक मैग्मा ग्रे विद पर्ल ब्लूइश ब्लैक रूफ
  • इंजन: इसमें दो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर NA इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका CNG वर्जन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसके दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसका सीएनजी वर्जन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • माइलेज: इसका 1-लीटर वाले इंजन का MT 24.35 kmpl, AMT 25.19 kmpl और CNG 33.48 km/kg का माइलेज देती है। वहीं, इसका 1.2-लीटर वाले इंजन का MT 23.56 kmpl और AMT 24.43 kmpl का माइलेज देती है।
  • फीचर्स: इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button