Satish Kaushik की मौत को लेकर आया नया मोड़, फार्म हाउस से पुलिस को मिली ये दवाइयां
नई दिल्ली :- बुधवार की रात को बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की जानी-मानी हस्ती सतीश कौशिक का निधन हो गया है. बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्मकार Satish Kaushik को उनके दोस्तों ने और परिवार ने विदाई के समय Dil से श्रद्धांजलि दी. कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. Satish Kaushik की उम्र केवल 66 साल की थी. सतीश कौशिक की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. परंतु हाल ही में अब Satish Kaushik की मौत के मामले में एक नया मोड देखने को मिल रहा है.
बुधवार की रात को हुआ Satish Kaushik का निधन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेहनत और अपनी कला से फेमस हुए Satish Kaushik कलाकार का बुधवार रात को निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक सतीश कौशिक की मृत्यु का सही कारण का पता नहीं लग पाया है. उनकी मौत के सही कारण को जानने के लिए Policy विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. दिल्ली जिला पुलिस की अपराध टीम ने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में उस फार्महाउस का दौरा किया जहां पार्टी को आयोजित किया गया था. इस फार्म हाउस से पुलिस द्वारा कुछ दवाइयां बरामद की गई हैं.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती Satish Kaushik का निधन 8 मार्च की रात को गुरुग्राम के अस्पताल में ले जाते हुए हुआ था. देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास उन्हें रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ गया था. Satish Kaushik का जन्म 13 अप्रैल 1956 को Delhi में हुआ था. उन्होंने बीते बुधवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. Satish Kaushik काफी अच्छे कलाकार थे और उन्होंने बहुत सी फिल्म में रोल किया था. सतीश कौशिक ज्यादातर मजाक वाले रोल प्ले करते थे.