रोहतक न्यूज़

हरियाणा की आम जनता को बड़ी राहत, रोहतक PGIMS चार यूनिटों में बढ़ेगे 120 बेड

रोहतक :- हरियाणा सरकार दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं. सरकार मरीजों की देखभाल के लिए जगह- जगह Hospital का निर्माण कार्य कर रही है, और जो पहले से निर्मित हॉस्पिटल उनको विकसित करने के लिए कार्य कर रही है. रोहतक जिले में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) में प्रदेश सरकार जल्द ही 120 बेड ओर बढ़ाने जा रही है, ताकि सभी मरीजों को बेड की सुविधा मिल सके.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rohtak pgi

PGIMS बढ़ाएगा बेड की संख्या 

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में PGIMS में करीब 2,200 बेड की सुविधा है, वहीं अब सरकार इसमें 120 ओर नए बेड शामिल करने जा रही है. नए Bed शामिल होने से प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को भी इनका लाभ होगा. संस्थान के सर्जरी विभाग में 7, मेडिसिन विभाग में 7, ENT में एक और गाइनी विभाग में 4 Unit है. इन सभी Unit में 30- 30 Bed हैं. प्रत्येक यूनिट की अलग- अलग दिन आपातकालीन ड्यूटी दी जाती है.

मरीजों को दाखिल करने में होगी सुविधा 

National मेडिकल कमिशन की गाइडलाइन के अनुसार सर्जरी, मेडिसिन, गाइनी और ENT विभाग की एक- एक यूनिट बढ़ानी होगी. सभी विभागों में 30- 30 बेडो की Facility बढ़ाना मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होगा. सभी विभागों में एक- एक यूनिट बढ़ने से प्रतिदिन 120 मरीज ओर अधिक दाखिल किए जा सकेंगे. नेशनल मेडिकल कमिशन के आदेशानुसार संस्थान को 250 बेड के लिए 4 यूनिट ओर बढ़ानी होगी. यूनिट की संख्या बढ़ने से PGIMS ने डॉक्टर, Staff और बेड की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी.

HOD को भेजा नोटिस 

PGIMS के निदेशक डॉ शमशेर सिंह लोहचब ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एक यूनिट बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभागों के HOD को Notice भेजा है. इसके लिए उनके पास मैन पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की डिमांड भेजी गई है. यह मांग स्वीकृत होते ही Budget सरकार के मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा. बचट मंजूरी मिलते ही सभी यूनिटों को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. आइए PGIMS की वर्तमान स्थिति जानते हैं.

PGIMS संस्थान की वर्तमान स्थिति

 विभाग      वार्ड संख्या  यूनिट   बेड संख्या

  • सर्जरी      4,5,6        7       210
  • मेडिसिन  3,9,10      7       210
  • ईएनटी       8            1         30
  • एमसीएच   4                     120
  • गाइनी                       2

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button