Learning Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, अब इस नए नियम से सिर्फ 24 घंटे में बन जाएगा लाइसेंस
नई दिल्ली, Learning Driving License:- बदलते दौर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सरकारी विभाग में विभिन्न प्रकार के कार्यों को काफी बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में आरटीओ विभाग भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए लोगों को जल्द से जल्द लर्निंग डीएल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा है. आवेदक को कार्यालय के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं होती. बल्कि वह घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से टेस्ट देते हुए मिनट में ही लर्निंग डीएल हासिल कर सकते हैं.
टेस्ट पास करते ही मिनट में बन जाएगा लर्निंग डीएल
मेरठ आरटीओ हिमेश तिवारी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में लर्निंग डीएल से संबंधित व्यवस्था शासन के दिशा निर्देश अनुसार पूर्ण रूप से ऑनलाइन संचालित की जा रही है. आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होता है. उसके बाद वह घर बैठे ही टेस्ट भी दे सकते हैं. टेस्ट देते समय कैमरा ऑन करना होता है. कैमरे के माध्यम से संबंधित युवा पर पूरी नजर रखी जाती है. सभी क्वेश्चनों के सही आंसर दे देता है. तो उसका लर्निंग डीएल बन जाता है. खास बात यह है कि लर्निंग डीएल से संबंधित प्रक्रिया जैसे ही पूरी होती है. अगर युवा उसमें पास हो जाता है. तो मिनटों में लर्निंग डीएल जनरेट हो जाता है.