हरियाणा में गरीब छात्रों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट स्कूल में कर सकेंगे मुफ्त पढाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134-ए के तहत मुफ्त पढ़ाई कराने वाले निजी स्कूलों क लिए सरकार ने वर्ष 2017 से 2022 तक दूसरी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले 1555 निजी स्कूलों के लिए 38 करोड़ 62 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।
छात्रों को फायदा
जानकारी के मुताबिक, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत वर्ष 2024-25 की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। साथ ही आवेदन की अंतिम सीमा 23 जनवरी से बढ़ाकर नौ फरवरी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने कक्षा दूसरी से आठवीं तक के लिए प्रतिपूर्ति राशि जारी करने पर खुशी जताते हुए नौंवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए भी तुरंत प्रभाव से प्रतिपूर्ति करने की मांग की है।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र तक मुफ्त पढ़ रहे है छात्र
संघ के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि प्राइवेट स्कूल नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को नियम 134ए के तहत 2015-16 से लेकर वर्तमान शैक्षणिक सत्र तक मुफ्त पढ़ा रहे हैं। परंतु इन स्कूलों को प्रतिपूर्ति के लिए कितना पैसा देना है, शिक्षा विभाग अभी तक यह निर्धारित नहीं कर पाया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने नौंवी से बारहवीं तक की प्रतिपूर्ति राशि निर्धारित कर भुगतान के लिए तुरंत पोर्टल खोलने की मांग की है ताकि ऑनलाइन आवेदन किए जा सकें। उन्होंने चिराग योजना व आरटीई का पैसा देने की भी मांग की।