Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
ऑटोमोबाइल

इस कंपनी ने सिर्फ एक महिने मे बेच डाली 2.12 लाख से ज्यादा कार, ऑफर जान खरीदारों की लगी लाइन

नई दिल्ली :- मारुति सुजुकी इंडिया की जनवरी 2025 सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने 2,12,251 यूनिट की बिक्री की। ये उसके लिए अब तक की सबसे बड़ी मंथली सेल्स भी है। महीने में कुल बिक्री में 177,688 यूनिट की घरेलू बिक्री रही। वहीं, 27,100 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। कार कंपनी ने कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट और इसके यूवी सेगमेंट में जनवरी 2025 में साल-दर-साल वृद्धि देखी गई है। जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी की सीवी बिक्री 4,089 यूनिट रही। कंपनी के पास सीवी स्पेस में सुपर कैरी है, जो टाटा ऐस से मुकाबला करती है।

Maruti Suzuki Wagonr

महंगी होने वाली हैं कंपनी की कार

मारुति इस महीने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी टॉप सेलिंग मॉडल वैगनआर, स्विफ्ट, डिजाइर, अर्टिगा, ब्रेजा, फ्रोंक्स, ईको, ऑल्टो शामिल हैं। कंपनी के पास देश का सबसे बड़ा CNG पोर्टफोलियो भी है। कंपनी की कुल बिक्री में CNG का मार्केट शेयर दूसरी कंपनियों की तुलना में बहुत ज्यादा है। मारुति देश के बाहर भी अपनी जड़ें तेजी से मजबूत कर रही है।

जिम्नी अब जापान जाएगी

मेड इन इंडिया मारुति जिम्नी 5-डोर ने जापान में कदम रख दिया है। जिम्नी को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया गया था। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में यह मारुति सुज़ुकी का दूसरा सबसे अधिक एक्सपोर्ट किया जाने वाला मॉडल बन गया है। 5-डोर जिम्नी को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मारुति सुज़ुकी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में तैयार किया गया है। जिम्नी की बात करें तो इसके पास ग्लोबल ऑफ-रोडर के रूप में एक मजबूत बेस है। जिम्नी को लगभग 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।

2024 में मारुति सुज़ुकी का निर्यात प्रदर्शन

भारत की शीर्ष यात्री वाहन निर्यातक मारुति सुज़ुकी ने कैलेंडर वर्ष 2024 में लगभग 100 देशों को 3.23 लाख से अधिक वाहन भेजे। कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत के कुल यात्री वाहन निर्यात में कंपनी की हिस्सेदारी 43.5% है। मारुति सुज़ुकी ने अगस्त 2024 में जापान को फ्रोंक्स का निर्यात शुरू किया था, इसे वहां के बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button