योजना
PM किसान योजना मे अब 6,000 से बढ़कर मिलेंगे 10,000 रुपये, बजट में किसानों को गिफ्ट
नई दिल्ली :- 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से देश के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं। किसान पीएम योजना के तहत मिलने वाली किश्त के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। किसान काफी लंबे समय से पीएम किसान का पैसा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभी किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। एग्रीकल्चर एक्सपर्ट और किसान इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार बजट में यह घोषणा करती है, तो यह किसानों के लिए बड़ी राहत होगी।
क्या मोदी सरकार देगी किसानों को तोहफा?
यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा। इसलिए किसानों की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर टिकी हैं। पीएम किसान योजना का पैसा बढ़ाने की चर्चा पहले भी हो चुकी है, लेकिन इस बार उम्मीद ज्यादा है कि सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।