Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Haryana News

अब हरियाणा में होगी ट्रैफिक जाम की समस्या, ट्रैफिक सिग्नल्स पर CCTV कैमरों के साथ होगा ये काम

गुरुग्राम :-  हरियाणा में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मिलेनियम सिटी के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर लाउडस्पीकर लगाने की योजना है। इससे ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस को दिशानिर्देश दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि ट्रैफिक सिग्नल से आगे की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है तो उसे देखते हुए वाहन चालकों को इसके माध्यम से ट्रैफिक जाम होने की सूचना देकर ट्रैफिक को डायवर्ट करने में अहम भूमिका ये लाउडस्पीकार निभा सकते हैं।

traffic police

डीसीपी ट्रैफिक ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस प्रणाली को सीसीटीवी कैमरों पर लगाया जाए, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी आसानी होगी। मौजूदा समय में जीएमडीए की स्मार्ट सिटी शाखा ने 218 चौक चौराहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय में निर्मित ट्रैफिक कंट्रोल रूम की तरफ से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सालाना छह से सात करोड़ रुपये के चालान इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से किए जा रहे हैं।

दूसरे चरण में 2700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

जीएमडीए ने दूसरे चरण में 258 चौक-चौराहों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर आवंटित किया हुआ है। अगले साल में कैमरे लगा दिए जाएंगे। तीसरे चरण में 1600 चौक-चौराहों पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है, जिसके तहत डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। इन्हें लगाने में अनुमानित लागत करीब 422 करोड़ रुपये आएगी। तीनों चरण पूरा होने के बाद आधे से अधिक गुरुग्राम की सड़कों पर सीसीटीवी की निगरानी होगी।

पुलिस उपायुक्त ने जीएमडीए को लिखा पत्र

डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने 218 चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम (पीएएस) को लगाने के बारे में जीएमडीए अधिकारियों से आग्रह किया है। इसके लगने के बाद ट्रैफिक प्रणाली बेहतर हो जाएगी। इस मामले में जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ का कहना है कि आईआरसी गाइडलांइस के मुताबिक सड़कों पर ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर किया जाएगा।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button