Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
पेट्रोल रेट

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल से आज आम जनता को बड़ी राहत, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करे लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली, Petrol-Diesel Price Today :- कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बीच सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज 6 फरवरी गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं। जबकि, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 82.46 रुपये और डीजल का 78.05 रुपये है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

petrol

कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट

ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 1.59 पर्सेंट टूटकर 74.61 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा 0.23 पर्सेंट चढ़कर 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। थोड़ा महंगा होने के बावजूद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.47 रुपये से बढ़कर 2.49 रुपये हो गई है। जबकि, हांगकांग में सबसे महंगा पेट्रोल 294.97 रुपये लीटर से बढ़कर 296.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। लीबिया दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.65 रुपये है।

इसके बाद नंबर वेनेजुएला का है, जहां पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 3 रुपये से थोड़ा अधिक है। इन तीन देशों के बाद सबसे सस्ता तेल अंगोला में है, जो इन तीनों के कुल रेट से 3 गुना से अधिक है। अंगोला में पेट्रोल का रेट 28.58 रुपये पड़ेगा।

किस राज्य में क्या है पेट्रेल-डीजल का लेटेस्ट रेट

बता दें रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, एचपीसीएल, बीपीसीएल ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं। आईओसी के मुताबिक देखें किस राज्य में क्या है पेट्रेल-डीजल का लेटेस्ट रेट…

राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)

  • दिल्ली 94.77 87.67
  • प्रयागराज 94.77 87.92
  • आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
  • बिहार 105.58 92.42
  • छत्तीसगढ़ 100.35 93.30
  • कर्नाटक 102.92 88.99
  • केरल 107.30 96.18
  • मध्य प्रदेश 106.22 91.62
  • महाराष्ट्र 103.44 89.97
  • ओडिशा 101.39 92.96
  • राजस्थान 104.72 90.21
  • सिक्किम 101.75 88.95
  • तमिलनाडु 100.80 92.39
  • तेलंगाना 107.46 95.70
  • पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
  • अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
  • अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
  • असम 98.19 89.42
  • चंडीगढ़ 94.30 82.45
  • दादरा और नगर हवेली 92.56 88.50
  • दमन और दीव 92.37 87.87

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button