PM Kisan Scheme: इस 15 तारीख तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना अटक जाएगी PM किसान योजना की 19वी किस्त
नई दिल्ली, PM Kisan Scheme :- ई-केवाईसी के अभाव में लाभुक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) नहीं मिलेगी। 24 फरवरी को यह किस्त जारी होनी है। इसके लिए 15 फरवरी तक किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। ई-केवाईसी के अभाव में 5458 किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी। इनमें सबसे अधिक 1201 किसान कुचायकोट तथा सबसे कम 87 किसान थावे प्रखंड में हैं।
जिले में कुल लाभुकों की संख्या 2,43,797
जानकारी के अनुसार, जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के कुल लाभुकों की संख्या 2,43,797 है। इनमें से 2,38,339 लाभुकों ने ही अबतक अपना ई-केवाईसी कराई है, जाे कुल लाभुकों का करीब 97 प्रतिशत है। तीन प्रतिशत यानी, 5458 लाभुकों ने बार-बार के निर्देश के बावजूद अपना ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में 15 फरवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में उन्हें योजना के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त की राशि नहीं मिल सकेगी। जिले के कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक तथा थावे प्रखंड में सबसे कम लाभुकों की ई-केवाईसी लंबित है।
आईपीपीबी और सीएससी केंद्र से ले सकेंगे मदद
जिला कृषि कार्यालय ने बताया कि लंबित ई-केवाइसी के सत्यापन और बैंक खाते, जिनको आधार और एनपीसीआई से लिंक किया जाना है। इसके लिए किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम या फिर एसी को लगाकर तय समय पर काम कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आईपीपीबी और सीएससी केंद्र की भी मदद लेने को कहा गया है।
बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार का निर्देश
योजना के तहत मिलती है छह हजार की राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि को चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में केंद्र सरकार भेजती है। कुल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है।