HBSE News: हरियाणा बोर्ड ने बदली 12वीं कक्षा की डेटशीट, यहाँ से चेक करे नई डेट
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तिथियां में बदलाव किया गया है. जी हां, बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेट शीट को बदल दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें डेट शीट बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है.
परीक्षाओं का शेड्यूल
नई जानकारी के अनुसार, अब 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च को खत्म होंगी. रिवाइज्ड डेट शीट के अनुसार, पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी. सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि बदली हुई डेट शीट के अनुसार सभी स्टूडेंट्स अपनी तैयारी करें तथा परीक्षा में शामिल हो. संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है जहां से सभी स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट से डाउनलोड करें नई डेटशीट
सभी छात्र इसे वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. डेटशीट डाउनलोड करने के लिए होमपेज पर उपलब्ध डेट शीट टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, रिवाइज़्ड एचबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 12 लिंक पर क्लिक करना होगा. यहाँ से आप टाइम टेबल देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है. आप चाहे तो परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते है.