मकान बनाते समय ऐसे करें सही ईंट का चयन, नहीं तो 10 साल में घर बन जायेगा रेट का टीला
नई दिल्ली :- मकान बनाने के लिए सबसे जरुरी वस्तु है ईंट. कोई भी मकान बिना ईंट के नहीं बन सकता. ऐसे में कौन सी ईंट सही होगी, ईंट की क्वॉलिटी कैसे चेक करनी है यह सब जानने के लिए हमने आर्किटेक्ट डॉ. सोमा मिश्रा से बात की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सही ईंट का चुनाव करना चाहिए.
सीमेंट की ईंट पर अभी भरोसा नहीं
डॉ. सोमा मिश्रा ने कहा कि मिट्टी की ईंट ही ज्यादा अच्छी होती है. फ्लाई ऐश की ईंट अभी बाजार में नई आई है. इसलिए उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. ईंट का लंबे समय तक इस्तेमाल हो उसके बाद ही उसकी मजबूती का अंदाजा लगाना सही होता है. सीमेंट की ईंट भूकंप या आग में जल्दी खराब होती है. इसलिए इस ईंट का इस्तेमाल अभी सही नहीं है. इनके मुकाबले मिट्टी की ईंट ज्यादा मजबूत होती है.
मिट्टी की ईंट ही है सही
आर्किटेक्ट डॉ. मिश्रा ने कहा कि मिट्टी की ईंट के कई फायदे होते हैं. यह ईंट टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली होती हैं. यह पर्यावरण के अनुकूल भी होती है क्योंकि ये प्राकृतिक सामग्री से बनी होती हैं. मिट्टी की ईंट थर्मल इन्सुलेशन का काम करती हैं. मिट्टी कि ईंट हवादार भी होती है. इससे घर में वेंटिलेशन बना रहता है. इसको तैयार करते समय चावल की भूसी का इस्तेमाल किया जाता है.