फाइनेंस

इतने समय मे ठीक होता है आपका खराब CIBIL Score, पर ज्यादातर लोग उससे पहले कर देते है ये छोटी गलती

नई दिल्ली :- सिबिल स्कोर का बैंकिंग लेन-देन में अहम रोल होता है। लोन लेने में सिबिल स्कोर आपकी काफी मदद करता है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) कई कारणों से खराब होता है, जिसका आपको ध्यान रखना होता है। ज्यादातर लोग नहीं जानते की एक बार अगर सिबिल स्कोर खराब होता है, तो उसे ठीक होने में कितना समय लगता है। अगर आप कुछ खास तरीकों को आजमाएं व विशेष बातों का ध्यान रखें तो इसे सुधारा भी जा सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

loan

क्या होता है सिबिल स्कोर 

जब कोई व्यक्ति लोन लेने जाता है, तो बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा सबसे पहले सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) देखा जाता है। सिबिल स्कोर एक पैमाना होता है, जिसमें 3 अंकों की संख्या लिखी होती है। अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 300 से 550 के बीच है तो इसे निचला स्तर माना जाता है। 550 से 650 के बीच का स्कोर औसत होता है। 650 से 750 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है। 750 से 900 के बीच का स्कोर (Best Cibil score) बहुत अच्छा होता है। यह स्कोर किसी की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है और लोन प्राप्त करने या अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। बेहतर स्कोर से सुविधाएं और लाभ मिल सकते हैं।

न करें ये गलतियां, बिगड़ जाएगा सिबिल स्कोर 

कई कारणों से क्रेडिट स्कोर खराब (Reasons for bad cibil score) हो सकता है, जैसे समय पर बैंक या किसी लोन लेने वाली किसी वित्तीय संस्था की उधारी चुकता न करना, क्रेडिट बिल की भुगतान में देरी करना, या कर्ज न चुका पाना आदि। अगर आपने किसी बैंक से कर्ज लेते हैं और वह भुगतान में चूक करते हैं या ईएमआई समय पर नहीं भरते हैं तो इसका प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर भी पड़ सकता है। कभी-कभी बैंक से किसी तरह का कर्ज न लेने पर भी यह शून्य हो सकता है, क्योंकि ऐसे में ग्राहक की कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit history kaise bnti h) ही नहीं होती।

इतना ही करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 

इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर न भरना और 30 प्रतिशत से अधिक कर्ज का उपयोग करना भी सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है। इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो (credit utilisation ratio) कम होता है। इसी तरह, किसी भी तरह के लोन लेने से पहले इसके सही उपयोग का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके व्यक्तिगत वित्तीय रिकॉर्ड पर असर न हो। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी भुगतान समय पर किए जाएं।

सिबिल स्‍कोर सुधारने की टिप्स 

जरूरत से ज्यादा उधारी न लें और लिए गए लोन की मासिक किस्तें समय पर चुकता (loan repayment rules) करें। क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें और बिल समय से चुकाएं। जल्दी-जल्दी बिना सोचे-समझे उधारी न लें, पुराने कर्ज को चुकता करने की कोशिश करें और पुराने लोन आदि को समय पर खत्म करें। सिबिल स्कोर सुधारना है तो लोन गारंटर (loan guarantor rules) बनने से पहले अच्छे से सोचें और जॉइंट कर्ज के फैसले में सतर्क रहें। अपनी वित्तीय स्थिति का समय-समय पर मूल्यांकन करें, ताकि गलती होने पर उसे ठीक किया जा सके। इसके अलावा अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करें और इसमें हुई किसी भी गलत जानकारी को सही कराएं।

सिबिल स्कोर सुधारने में लगता है इतना समय 

अगर आपकी क्रेडिट रेटिंग कम हो गई है, तो इसे सुधारने में वक्त लगता है। यह एक तात्कालिक प्रक्रिया नहीं है और इसमें समय की आवश्यकता होती है। आमतौर पर इसे ठीक होने में 6 महीने से 1 साल (time required for good cibil score) तक का समय लग सकता है। अगर आपका स्कोर बहुत ही निचले स्तर पर है, तो इसे सुधारने में और अधिक समय लग सकता है। इसलिए, आपको यह समझना चाहिए कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और जल्दबाजी में कोई परिणाम नहीं मिलेगा।

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button