नई दिल्ली

Gehu Mandi Bhav: सातवें आसमान पर पहुंच गेहूं का रेट, एक क्विंटल के भाव सुन नाच रहे है किसान

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली :- गेहूं के भाव इस समय दिन प्रतिदिन बदल रहा है। गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है। अभी कुछ महीने और गेहूं के दाम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। बता दे की शुरुआती महीने में रफ्तार से दौड़ रहे गेहूं के दाम में फिर से तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गेहूं के दाम के बढ़ने से गेहूं के स्टॉक करके रखने वाले किसान को सबसे ज्यादा मुनाफा हो रहा है। आईए जानते हैं गेहूं के दाम इस समय क्या चल रहे हैं?

anaj mandi

 

गेहूं का ताजा भाव

गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से काफी ज्यादा ऊपर चल रहा है। कई मंडी में गेहूं के भाव एमएसपी (MSP) से ₹800 अधिक पहुंच गए हैं। गेहूं के भाव महंगे होने से इससे बनने वाले खाद्य पदार्थ के रेट भी महंगे हो गए हैं, जिससे कि आम लोगों को जेब पर असर पड़ रहा है। बता दे कि गेहूं एक ऐसा अनाज है जिसके बिना जीवन मुश्किल है। पूरे देश भर में गेहूं को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। अगर गेहूं के दाम बढ़ते हैं तो इसके साथ-साथ गेहूं के आटे के साथ इससे बनने वाले खाद्य पदार्थ के रेट भी महंगे होंगे।

गेहूं का रेट मंडी में लगातार बढ़ रहे हैं। गेहूं का रेट MSP 2275 रुपए प्रति क्विंटल से भी कहीं ज्यादा ऊपर हो गए हैं। कुछ मंडी में इसके भाव 3110 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है जो की प्रति क्विंटल पर ₹800 से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वर्तमान समय में गेहूं का भाव 2758 रुपए से लेकर 3010 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं। इसके अलावा धन सुगंधा 2306 से लेकर 2555 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं। वहीं धान 1509 का 2402 रुपया से लेकर 3010 रुपए के भाव बिक रहे हैं। इसके अलावा धन (1718) ₹2504 प्रति क्विंटल, धान (1885) 2804 से लेकर 3052 रूपये प्रति क्विंटल, धान पूसा नया 2202 रुपए – 2603 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

मंडी में दाल और चावल के ताजा भाव

बता दे की दाल और चावल के भाव में भी पहले से कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। बासमती चावल के रेट 7002 रुपए से लेकर 8503 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मूंग दाल 8503 से लेकर 9002 रुपए, मूंग दाल की कीमत 9502 रुपए से लेकर 10303 रुपए, उड़द दाल 9002 रुपए से लेकर 9703 रुपए और तुअर दाल की कीमत 8003 रुपए से लेकर 13020 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गया है।

देसी घी का ताजा प्राइस

देसी घी के दाम में भी पहले से ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। नीचे देसी घी के ताजा प्राइस के रेट दिए गए हैं।

  • मिल्क फूड का ताजा प्राइस 8382 रुपए
  • कोटा फ्रेश घी का ताजा प्राइस 8203 रुपए है
  • पारस फ्रेश घी का ताजा प्राइस 8452 रुपए
  • अमूल घी का ताजा प्राइस 8903 रुपए
  • सरस घी का ताजा प्राइस 8702 रुपए
  • मधुसूदन घी का ताजा प्राइस 890180 रुपए प्रति टीन हो गया है।
  • इसके साथ ही वनस्पति घी में स्कूटर और अशोक का रेट 2030 रुपए प्रति टीन चल रहे हैं।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button