50 रुपये का नया नोट हुआ जारी, पुराने नोट रखने वालों को अभी करवाना होगा ये काम
नई दिल्ली :- हमारे देश में बैंक और भारतीय मुद्रा (Indian currency) से संबंधित सभी कानून व नियम भारतीय रिजर्व बैंक बनाता है। आरबीआई ने हाल में 50 रुपये के नोट (New Decision on 50 rupees note) से जुड़ा अहम फैसला लिया है। हाल में आरबीआई के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा ने कार्यभार संभाला है। संजय मल्होत्रा ने कार्यभार संभालते हुए नोटों से जुड़ा अहम बदलाव किया है। आरबीआई और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) देश में नोटों की जालसाजी पर प्रतिबंध लगाने और भारतीय मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्तर को उठाने के लिए नोटों में अहम बदलाव करते रहते है। आरबीआई के 50 रुपये के नोट पर बदलाव के फैसले के बाद बाजार में हड़कंप मच गया है।
जल्द जारी होंगे पचास रुपये के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (Banking Rule) ने हाल ही में पचास रुपये (50 rupees New Note) के नोट में बदलाव करने की घोषणा की है। 50 रुपये के नोट पर बदलाव को लेकर आरबीाआई के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा ने फैसला सुनाया है। आरबीआई के गर्वनर (RBI Governer Sanjay Malhotra) ने बीते सप्ताह बुधवार को 50 रुपये के नोट पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है।
नई सीरीज में जारी होगे 50 रुपये के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपये के (50 rupees Note New series) नए नोट जारी करेगा। इसको लेकर आरबीआई ने बताया है कि 50 रुपये के नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी न्यू सीरीज (50 rupees Note New Design) के जैसा ही होगा। 50 रुपये का नया नोट दिखने में काफी आर्कषक रहने वाला है। 50 रुपये का नया नोट का आकार भी पुराने नोट के मुकाबले अलग रहने वाला है। सभी में नए नोटों को लेकर काफी उत्सुकता है। नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर रहेंगे।
हाल में ऐसा है पचास रुपये का नोट
आरबीआई (RBI) की ओर से जारी हाल में 50 रुपये का नोट महात्मा गांधी न्यू सीरीज का है। पुराने 50 रुपये के नोट (OLD 50 rupees Note ) का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है और इसका आधार रंग फ्लोरोसेंट नीला है। नोट के पीछे रथ के साथ हम्पी का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। 50 रुपये के नोट खूबसूरती हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा 50 रुपये के नोट का इस्तेमाल होता है।
पुराने नोट रहेंगे मान्य
भारतीय बाजार में 50 रुपये के नए नोट (50 Rupees Note in India) आने के बाद पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। पुराने नोटों पर नए नोटों के आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे पहले ही आरबीआई ने भारत में अन्य नोटों के नए नोट जारी किए है। आरबीआई ने इससे पहले भी 10, 20, 50, 100, 500 रुपये के नए नोट जारी किए है। नए नोट जारी होने से पुराने नोटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
बंद होने के बाद पूरे वापस नहीं आए है 2 हजार के नोट
आरबीआई ने फरवरी 2023 में भारतीय मुद्रा 2000 रुपये के नोट (Bann on 2000 Rupees Note) पर प्रतिबंध लगाया था। आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट को वापस बैंक में जमा करने के लिए लोगों को समय भी दिया था। 2 हजार रुपये के नोटों को बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ के इन नोटों को लोग दबाए बैठे हैं। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 31 जनवरी, 2025 तक 98.15 फीसदी गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं और अब भी 6,577 करोड़ रुपये के ऐसे नोट लोगों के पास बचे हुए हैं।