नई दिल्ली

देश के इन प्राइवेट बैंक मे आंखे बंद करके डाल दे पैसा, RBI ने जारी की सबसे सुरक्षित बेंक की लिस्ट

नई दिल्ली :- हर व्यक्ति अपने पैसों को बैंक में इसलिए सेफ करता है ताकि उसकी जरूरत के समय यह पैसा काम आए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिस बैंक में आप पैसा जमा कर रहे हैं, वो बैंक ही डूब जाता है। ऐसे स्थिति में डूबे बैंक के जमाकर्ता की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनकी मेहनत की कमाई डूब जाती है, लेकिन अब पैसा डूबने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों (Safest Bank in India) की लिस्ट जारी की है, जिसमे आप रुपये जमा करते हैं तो आपको पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RBI

1 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंक शामिल

आरबीआई की ओर से तीन सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट में 1 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंक शामिल हैं। ये देश के सबसे सेफ बैंक (safest bank list) माने गए हैं। इन तीनों बैंकों में से कोई भी बैंक डूबता है तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। ऐसी प्रॉब्लम ही ना आए, इसलिए सरकार इन बैंकों को सुरक्षित रखने के लिए बढ़ावा देती है। इन तीनों बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक (Domestic Systematic Important Bank) के रूप मान्यता मिली है।

ये तीन बैंक हैं शामिल

दरअसल, RBI ने SBI, HDFC और ICICI बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक (Domestic Systematic Important Bank) का दर्जा दिया है और डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट 13 नवंबर को जारी (Safe Bank List) की गई थी। डी सिब्‍स लिस्‍ट में शामिल बैंकों को घरेलू सिस्टम (domestic sysytem to banks) के लिए बेहद जरूरी माना गया है साथ ही इन्‍हें देश के सबसे सुरक्षित बैंक (Safe banks in India) भी माना जाता है। ये बैंक देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। अगर ये बैंक डूबते हैं तो इनके डूबने पर पूरी अर्थव्‍यवस्‍था को झटका लग सकता है। अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है तो सरकार (Government of India) खुद बचाने का प्रयास करेगी। इसलिए इन बैंकों में आपका डिपॉजिट एकदम सुरक्षित रहेगा।

अपनाने पड़ते हैं कई सुरक्षा मानक 

आरबीआई द्वारा ही डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट (three safe banks in India) जारी की जाती है और यही बैंक सेफ बैंकों की लिस्ट तैयार करता है। अब नवंबर में ही सेफ बैंकों की लिस्ट जारी की गई थी। आपको बता दें कि घरेलू सिस्टम (Domestic Systems) के लिए कुछ बैंक जरूरी बताए जाते हैं। इन बैंकों को कई सुरक्षा मानकों को अपनाना होता है। एक तो इन बैंकों को  अपना एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 मेंटेन करना होता है। इसके साथ ही बकेट के लिहाज से ज्यादा कॉमन इक्विटी टियर 1 (Common Equity Tier 1) को बनाकर रखना होता है। ताकि परेशानी के समय ये रकम काम आ सकें।

कब की गई थी D-SIBs सिस्टम की शुरुआत

आरबीआई (Reserve Bank of India) ने सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट लाने का फैसला 10 साल पहले लिया था।  2014 में ये फैसला लिया गया था, जिसमें लिस्ट लाई जाती है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम SBI (state bank of india) का दर्ज किया गया था। 2015 में शुरुआत में एसबीआई को इस लिस्ट (RBI safe bank)  में रखा गया था। इसके एक साल बाद 2016 में ICICI बैंक का नाम सेफ बैंकों की लिस्ट (list of safe banks) में शामिल हुआ और उसके बाद 2017 में  HDFC बैंक को भी सुरक्षित बैंकों की सूची में (Safe Bank List) शामिल हो गया। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बैंकों में पैसा डिपॉजिट (Money Safe in Bank) करने से पहले सभी नियमों का अध्यन कर लेना चाहिए।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button