IND vs AUS: भारत और ओस्ट्रिलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा था. चार मुकाबलों की सीरीज का आखिरी Match ड्रॉ रहा. वहीं भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है. भारत नें लगातार छठी बार घर में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. पहले टीम India को 2004 में अपने घर में पराजय झेलनी पड़ी थी.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रा
टीम इंडिया ने अब तक अपने घर में इस ट्रॉफी के 14 सीजन खेले हैं, जिसमें से 10 में टीम इंडिया को जीत मिली है, चार ही गवाए है. चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी पारी 175 रनों पर 2 विकेट पर घोषित कर दी, फिर नतीजा ना निकलता देख दोनों कप्तानों ने आपसी सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
फाइनल में प्रवेश कर चुकी है टीम India
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया नें 571 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऐसे मैच के आखिरी दिन सोमवार को कंगारुओं ने 3-0 से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया. टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.