Haryana News

हरियाणा में जल्द भर्ती होंगे 2374 चौकीदार, दसवीं पास तैयार करवा ले ये डाक्यूमेंट्स

चंडीगढ़ :- हरियाणा में चौकीदारों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होगी। सभी चौकीदारों के पहचान पत्र (आईकार्ड ) बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कार्य करते हुए कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने वीरवार को ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है। चौकीदारों का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये कर दिया गया है। उन्होंने भराेसा दिलाया कि चौकीदारों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। चौकीदारों के मांगपत्र पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।
CM 2

चौकीदार के कुल 7301 पद हैं

प्रदेश में चौकीदारों के कुल 7301 पद हैं। इनमें से 4927 पदों पर चौकीदार काम कर रहे हैं और 2374 के पद रिक्त हैं। संघ नेताओं ने कहा कि मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। चौकीदारों को वेतन संबंधी समस्या भी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि चौकीदारों की परेशानियों का जल्द समाधान किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए उत्तर पुस्तिका

उधर, हरियाणा में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती पर छिड़े विवाद के बीच अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) अभ्यर्थियों को विषय ज्ञान परीक्षा (सब्जेक्ट नालेज टेस्ट) की उत्तर पुस्तिका दिखाएगा। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक आंसर शीट के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे।  इसी तरह पिछले साल विज्ञापित पीजीटी भर्ती के अभ्यर्थी भी विषय ज्ञान परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे। एचपीएससी ने उत्तर पुस्तिका देखने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के लिए लिंक https://reen.hpsc.sov.in/amo/.वीरवार को खोल दिया। इस पर शनिवार तक आवेदन किए जा सकेंगे। आनलाइन आवेदन करने वाले युवा ही अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे।

 

बायोमेट्रिक उपस्थिति

उत्तर पुस्तिका देखने का दिन और समय आयोग की वेबसाइट पर बाद में साझा किया जाएगा। अभ्यर्थियों को एचपीएससी द्वारा जारी दस्तावेज के साथ पहचान के लिए प्रमाण साथ लाना होगा। उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। किसी को पेन/पेंसिल/मोबाइल फोन या कोई अन्य चीज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button