Haryana News

Haryana News: हरियाणा बोर्ड मे अब पेपर लीक बनेगा सपना, नकल रोकने को लेकर बोर्ड ने बनाया ये तगड़ा प्लान

चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन जल्दी ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर बोर्ड ने कमर कस ली है. पेपर लीक के मामलों को रोकने के लिए भी शिक्षा बोर्ड मुस्तैद नजर आ रहा है. अबकी बार बोर्ड इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल करेगा. अबकी बार शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों पर विशेष क्यूआर कोड और यूनिक आईडी को अंकित करेगा. इसकी सहायता से यदि कोई प्रश्न पत्र लीक भी होगा, तो उसका तुरंत पता चल जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HBSE

 

पेपर लीक की मिलेगी तुरंत जानकारी

यह जानकारी भी मिल जाएगी कि किस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ है और किस अभ्यर्थी ने उसे लीक किया है. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सोनीपत जिले में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 14,986 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से 14 केंद्रों को संवेदनशील और 7 केंद्रों को अति संवेदनशील की सूची में डाला गया है. जिले में 10वीं कक्षा के 8,456 और 12वीं कक्षा के 6,530 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के इंतजाम किए हैं. इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वायड लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.

पेपर आउट की घटनाओं पर लगेगी रोक

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. नकल करते हुए पकड़े गए विद्यार्थी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर बाहर भेजता है या नकल करने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत पहचान बोर्ड को मिल जाएगी. इस प्रकार पेपर आउट करने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button