होली से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेगा 10 हजार रुपए बोनस
नई दिल्ली :-आने वाले महीने मार्च में होली का त्योहार आने वाला है। लेकिन इससे पहले सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल गई है। सभी सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही उन्हें बोनस का भी ऐलान किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी सफाई कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के समापन पर सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।महाकुंभ में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। साथ ही महाकुंभ में सफाई करने वाले कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 10 हजार रुपए भी देने की घोषणा की है। साथ ही सफाई कर्मचारियों को 5,00,000 रुपए की स्वास्थ्य बीमा का ऐलान किया है।
अब 16,000 रुपये मिलेगा मासिक वेतन
दरअसल, उत्तर प्रदेश में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को पहले 14 हजार रुपए मिलता था। जिसके बाद सरकार ने सभी कर्मचारियों के वेतन मान में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा। 1 अप्रैल से हर सफाई कर्मचारी को 16,000 रुपये महीना वेतन मिलेगा। योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों को 5,00,000 रुपये की स्वास्थ्य बीमा का भी ऐलान किया है।