नई दिल्ली

अब आधार कार्ड में सिर्फ इतनी बार बदल सकेंगे मोबाइल नंबर, नाम और पता, अभी जाने नहीं तो पड़ सकते है लेने के देने

नई द‍िल्‍ली :- भारत में आधार कार्ड (Aadhaar card) सबसे जरूरी पहचान पत्रों में से एक है. इसमें द‍िए गए वेर‍िफ‍िकेशन नंबर की जरूरत आपको स्‍कूल में एडम‍िशन से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में काम आता है. आधार में क‍िसी भी तरह की गलत जानकारी आपको मुसीबत में डाल सकती है. लेक‍िन शुक्र है क‍ि यून‍िक आईडेंट‍िफ‍िकेशन ऑथोर‍िटी ऑफ इंड‍िया (UIDAI) इसमें मौजूद जानकार‍ियों को अपडेट करने की छूट देता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

aadhar card

 

हालांक‍ि अगर आप ये सोच रहे हैं क‍ि आप ज‍ितनी बार चाहे इसकी जानकारी अपडेट कर सकते हैं, तो आप गलत हैं. क्‍योंक‍ि आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर तक को बदलने की एक सीमा है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो ऐसा क‍ितनी बार कर सकते हैं, पहले ये जान लीज‍िए.

जान‍िये क‍ितनी बार बदल सकते हैं फोन नंबर ?

अगर आपका रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर बदल गया है या गलत है तो आप आधार कार्ड में अपने फोन नंबर को बदल सकते हैं. इसके ल‍िए UIDAI ने कोई ल‍िमि‍ट नहीं रखी है. क्‍योंक‍ि बहुत से यूजर्स जल्‍दी-जल्‍दी अपना फोन नंबर बदलते हैं.

क‍ितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम 

अगर आप आधार कार्ड में अपने नाम को बदलना चाहते हैं तो ऐसा आप अपने जीवन में स‍िर्फ दो बार कर सकते हैं.  कई बार ऐसा होता है क‍ि नाम की स्‍पेल‍िंग में कुछ गलत‍ियां चली जाती हैं, ऐसे में आप दो बार इसमें सुधार कर सकते हैं. नाम में सुधार करने के ल‍िए आपको प्रूफ के तौर पर PAN कार्ड, पासपोर्ट या मैर‍िज सर्ट‍िफ‍िकेट देना होगा.

जन्‍म त‍िथ‍ि में क‍ितनी बार बदलाव कर सकते हैं

अपने बर्थ डेट को आप जीवनभर में स‍िर्फ एक बार अपडेट कर सकते हैं. इसे अपडेट करने के ल‍िए आपको अपने जन्‍म प्रमाणपत्र या एजुकेशनल सर्ट‍िफ‍िकेट की जरूरत आएगी. जन्‍म त‍िथ‍ि में बदलाव को लेकर UIDAI के न‍ियम सख्‍त हैं.

घर का पता अपडेट करने की कोई सीमा नहीं 

अगर आप अपने नए घर में जा रहे हैं या आपका परमानेंट एड्रेस बदल गया है तो आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस को (Aadhaar address) को अनग‍िनत बार बदल सकते हैं.  लेक‍िन इसके साथ आपको वैल‍िड रेस‍िडेंस प्रूफ देना होगा, जैसे क‍ि ब‍िजली ब‍िल या रेंट एग्रीमेंट या बैंक ड‍िटेल आद‍ि.

ऑनलाइन या ऑफलाइन, कैसे कर सकते हैं आधार कार्ड में बदलाव?

UIDAI, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार कार्ड को अपडेट करने की सुव‍िधा देता है. आइये जानते हैं क‍ि आप दोनों कैसे कर सकते हैं.

घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्ड

आप आधार सेंटर गए ब‍िना ही अपने आधार कार्ड में नाम, जन्‍म त‍िथ‍ि, एड्रेस, ल‍िंग आद‍ि जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.

इस अपडेट के ल‍िए जाना होगा आधार सेंटर

अगर आपको अपने फ‍िंगरप्र‍िंट या  iris स्‍कैन में बदलाव करना है तो आपको आधार सेंटर ही जाना होगा. इसके अलावा अगर आपको मोबाइल नंबर में बदलाव करना है तो भी आधार सेंटर जाना होगा.

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button