फरीदाबाद न्यूज़

हरियाणा में वाहन चालकों को बड़ी राहत, अब QR कोड से कर सकेंगे चालान का भुगतान

फरीदाबाद :- अब वाहन चालक अपने जुर्माने की राशि का भुगतान क्यूआर कोड के जरिए कर सकेंगे। ट्रैफिक से जुड़े किसी भी जुर्माने के भुगतान के लिए उनको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार काे जारी जानकारी में बताया कि शहर के अलग- अलग चौराहे पर इसके लिए क्यूआर कोड स्केनर लगा दिए गए है। क्यूआर कोड के जरिए होने वाले भुगतान कि प्रक्रिया से वाहन मालिक को पुलिस दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। वाहन चालक साथ के साथ ही जुर्माने की राशि को भुगतान कर सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

traffic police

19 अलग -अलग जगहों पर QR कोड

अगर कोई वाहन चालक क्यूआर कोड से जुर्माने राशि का भुगतान नही करता है तो उसको 90 दिन के अंदर पुलिस कार्यालय आकर राशि का भुगतान करना होगा। फरीदाबाद में पुलिस ने 19 अलग -अलग जगहों पर क्यूआर कोड लगा दिए है। शहर के पुलिस उपायुक्त कार्यालय एनआईटी व बल्लबगढ़ के साथ जिला के सभी थानों में क्यूआर कोड लगा दिए गए है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस फरीदाबाद के ट्रैफिक बूथ बदरपुर बॉर्डर, एनएचपीसी चौक, बडखल चौक, ओल्ड चौक, अजरौंदा चौक, बाटा चौक, सोहना टी-पॉइंट, जेसीबी चौक, बीके चौक, हार्डवेयर चौक,प्याली चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, सैनिक कॉलोनी चौक, सेहतपुर पुल नहर पार, चंदावली पुल बाईपास, सेक्टर 8/3 चौक, एमवीएन चौक व मैट्रो चौक एनआईटी पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां पर वाहन चालक अब ऑनलाइन चालान की राशि का भुगतान कर पाएंगे।

QR कोड स्कैन करके चालान का भुगतान

डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद जसलीन कौर ने कहा कि इस सुविधा से वाहन चालकों को चालान का भुगतान करने के लिए इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा। उनके समय की बचत होगी और आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करके चालान का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 90 दिन के अंदर चालान का भुगतान किया जाए अन्यथा केंद्रीय मोटर अधिनियम की धारा 167 के अंतर्गत वाहन को कब्जे में लिया जाएगा।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button