नई दिल्ली

अब सर्टिफिकेट के बिना होगा 10 हजार रुपए का चालान, RC- DL या इंश्योरेंस दिखाने से भी नहीं चलेगा काम

नई दिल्ली :-  कार चलाने वालों के पास कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफेकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के साथ एक दूसरा डॉक्युमेंट होना भी जरूरी है। इसके ना होने पर तगड़ा चालान भी किया जा सकता है। दरअसल, कार चलाने वालों के पास पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन दिनों इसकी जमकर चेकिंग भी चल रही है। PUC सर्टिफिकेट नहीं होने की सूरत में लोगों पर 10 हजार रुपए तक का चालान भी किया जा रहा है। हालांकि, चालान की राशि पुलिस के द्वारा तय की जा रही है। PUC सर्टिफिकेट को बनावाने का खर्च महज 100 रुपए होता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

vehicle traffic car gadi police

ऐसे बनवाएं PUC सर्टिफिकेट

PUC सर्टिफिकेट की मदद से ये पता चलता है कि आपकी गाड़ी कितना पॉल्युशन कर रही है। दिल्ली-NCR में आपके पास ये सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पॉल्युशन को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखती है जो पॉल्युशन फैलाती हैं। PUC सर्टिफिकेट तभी जारी किया जाता है जब PUC सेंटर पर चेकिंग के दौरान गाड़ी तय सीमा के दायरे में पाई जाए। अगर आपकी गाड़ी प्रदूषण करती है, तो गाड़ी की रिपेयरिंग या ट्यूनिंग कराने के लिए कहा जाता है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने दिल्‍ली के कई पेट्रोल पंप और वर्कशॉप पर पॉल्युशन चेकिंग सेंटर की लिस्ट जारी की है।

PUC सर्टिफिकेट को लेकर कानून

एक समय के बाद कार का PUC सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य हो जाता है। यदि आपके पास PUC सर्टिफिकेट नहीं है, या फिर एक्सपायर हो चुका है तो मोटर वीइकल्‍स एक्ट, 1988 की धारा 190(2) के तहत चालान काटा जाता है। इसमें 10 हजार रुपए का जुर्माना या 6 महीने की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं। इतना ही नहीं, ट्रांसपोर्ट विभाग अपनी तरफ से PUC सर्टिफिकेट ना होने पर गाड़ी के ओनर का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड भी कर सकता है। यदि PUC सर्टिफिकेट होने के बाद भी गाड़ी पॉल्युशन ज्यादा कर रही है, तब 7 दिन के अंदर नया PUC सर्टिफिकेट लेना होगा।

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button