10 महीने की इस बछिया की कीमत ₹6 लाख, रोजाना पिलाया जाता है 4 से 5 लीटर दूध
नई दिल्ली :- एक बछिया ने इन दिनों खूब चर्चा बटोरी है. कोई कह रहा है ये भाग्यशाली पशु है, तो कोई इसे दूध का खजाना बता रहा है और हो भी क्यों न? भाई, जब किसी बछिया की कीमत सीधे 6 लाख रुपये आंकी जा रही हो और खरीददार 7.5 लाख तक देने को तैयार हों, तो हलचल तो मचनी ही थी… दरअसल, बोटाद के पशुपालक लालभाई मेर की दुर्लभ ब्लैक कामधेनु बछिया की बाजार कीमत 6 लाख रुपये है. यह बछिया 10 महीने की है और इससे 18 लीटर दूध उत्पादन की उम्मीद है.
10 महीने की है बछिया
लोकल 18 से बात करते हुए पशुपालक लालभाई मेर ने बताया, “मैंने सिर्फ 4 क्लास तक पढ़ाई की है. पिछले 10 साल से मैं पशुपालन के बिजनेस से जुड़ा हुआ हूं. मेरे पास अभी एक खास प्रकार की बछिया है जिसे ‘ब्लैक कामधेनु’ के नाम से जाना जाता है. इस प्रकार की बछिया बहुत ही दुर्लभ होती है. लालभाई के भैरव नामक बैल द्वारा हमारी एक गिर गाय को गर्भवती करने के बाद इस बछिया का जन्म हुआ था. फिलहाल यह बछिया 10 महीने की है.”
4 से 5 लीटर दूध पिलाया जाता है
यह बछिया खास प्रकार की होने के कारण इसकी देखभाल भी खास तरीके से की जाती है. इसे सुबह-शाम दो बार खाना दिया जाता है. इसके अलावा इसे 4 से 5 लीटर दूध भी पिलाया जाता है. दिन में चार बार इसे चारा दिया जाता है और तीन से चार बार पानी पिलाया जाता है. समय पर इसे खड़ा किया जाता है ताकि पशुओं में होने वाली बीमारियों से इसका बचाव हो सके.
बछिया की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई
फिलहाल इस बछिया की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है, लेकिन इसकी मांग 6 से 7.5 लाख रुपये तक पहुंच गई है. जिस गाय ने इस बछिया को जन्म दिया है, उसका दूध उत्पादन 20 लीटर (10 लीटर सुबह और 10 लीटर शाम) था. उम्मीद है कि जब यह बछिया दूध देना शुरू करेगी तो इसका उत्पादन 18 लीटर (8-9 लीटर सुबह और 8-9 लीटर शाम) तक रहेगा.