नई दिल्ली

अगले कुछ दिन दिल्ली में पानी के लिए मच सकता है हाहाकार, जल बोर्ड ने जारी किया पानी न आने का नोटिस

नई दिल्ली :- दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की सप्लाई में परेशानी हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है। जल बोर्ड के मुताबिक पाइपलाइन के वार्षिक मेंटिनेंस  के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों को पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वे इस समस्या के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही वे जरूरत के मुताबिक पानी स्टोर कर सकें और पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि कोई परेशानी न हो।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi jal board

इस वजह से प्रभावित होगी सप्लाई

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, साउथ दिल्ली के एक बड़े हिस्से में पानी सप्लाई करने वाले अंडरग्राउंड टैंक का सालाना मेंटिनेंस किया जाएगा। इसलिए 4 और 5 मार्च को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन दिनों में एयरपोर्ट, शाहाबाद मोहम्मदपुर, एयरपोर्ट स्टेशन और आस-पास के इलाकों में भी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में बाधित होगी सप्लाई

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, साउथ दिल्ली के कई इलाकों में 4 और 5 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसकी वजह है कि इन इलाकों के अंडरग्राउंड पानी टैंक की सफाई की जाएगी। प्रभावित इलाके हैं- वसंत कुंज, छतरपुर, जसोला, नेहरू कैंप, रघुवीर नगर,  गीता कॉलोनी,  लक्ष्मी नगर, रमेश पार्क, मयूर विहार फेज-1 एलआईजी फ्लैट्स, मालवीय नगर, खानपुर गांव। इसके अलावा, जनकपुरी के सी-2 ए ब्लॉक और ए-1 ए ब्लॉक में भी इन दोनों दिनों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

ज़रुरत पड़ने पर मंगवा सकते हैं टैंकर

दूसरी ओर 5 मार्च को कुतुब एनक्लेव, महरौली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड, बदरपुर, चिराग दिल्ली, द्वारका, नसीरपुर, मंगलापुरी, यमुना विहार, भजनपुर, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर सहित ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित होगी। बताया जा रहा है कि शनिवार को  भी इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। लोगों से अनुरोध है कि वे जरूरत के अनुसार पानी स्टोर करके रखें। इस मामले में जल बोर्ड का कहना है कि पालमपुर क्षेत्र के लोग हेल्पलाइन नंबर 011-269578515 पर, वसंत कुंज क्षेत्र के लोग 011-26873286, 857409377 पर कॉल कर सकेंगे। पानी की ज़रुरत पड़ने पर टैंकर मंगवा सकते हैं।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button