फाइनेंस

UPI लेन देन मे हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं डालना होगा UPI पिन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली :- अब UPI Lite यूजर्स को अपना बैलेंस निकालने के लिए इसे डिसेबल करने की जरूरत नहीं होगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नए सर्कुलर में बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) और UPI Lite-इनेबल्ड ऐप्स को 31 मार्च 2025 तक ‘ट्रांसफर आउट’ फीचर को लागू करने का निर्देश दिया है।

upi

 

क्या बदलेगा UPI Lite यूजर्स के लिए

अभी तक UPI Lite वॉलेट में केवल पैसे जोड़ने की सुविधा थी, लेकिन निकालने या बैंक में वापिस ट्रांसफर करने का ऑप्शन नहीं था। बैलेंस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले UPI Lite को डिसेबल करना पड़ता था, जिसके बाद उनका बचा बैलेंस बैंक खाते में लौट आता था। अब नए ‘ट्रांसफर आउट’ फीचर से यूजर्स बिना UPI Lite डिसेबल किए ही अपना बैलेंस निकालकर अपने लिंक्ड बैंक खाते में वापस भेज सकेंगे। इस ट्रांजेक्शन की पहचान के लिए NPCI ने ‘परपज कोड 46’ तय किया है।

UPI Lite में ये नए अपडेट होंगे

अब बैंक को NPCI डेटा के साथ Lite Reference Number (LRN) बैलेंस का मिलान करना होगा। अब ये पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा क्योंकि UPI Lite यूज करने वाले ऐप्स में अब ऐप पासकोड, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन या पैटर्न लॉक अनिवार्य होगा ताकि अनधिकृत एक्सेस रोका जा सके।

कैसे करें UPI Lite एक्टिवेट

अपने स्मार्टफोन पर UPI ऐप खोलें।

UPI Lite को इनेबल करने का विकल्प चुनें।

शर्तों और नियमों को स्वीकार करें।

वॉलेट में जोड़ने के लिए अमाउंट दर्ज करें।

लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट करें।

UPI PIN डालकर ऑथेंटिकेट करें।

एक्टिवेशन के बाद यूजर्स छोटे अमाउंट का पेमेंट बिना UPI PIN डाले कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को अधिक लचीलापन और कंट्रोल देगा। वे जरूरत पड़ने पर पैसा अपने मुख्य UPI अकाउंट या किसी अन्य लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह छोटे और बार-बार होने वाले ट्रांजेक्शंस को आसान बनाएगा और UPI Lite को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button