ज्योतिष

Solar Eclipse 2023: इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राज्यों में दिखाई देगा सीधा प्रभाव

ज्योतिष :- साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) वैशाख अमावस्या यानी 20 अप्रैल गुरुवार को होने जा रहा है. साल का यह पहला सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से देखे तो काफी अहम है.  इस Solar Eclipse 2023 के दौरान सूर्य मेष राशि में होंगे और ग्रहण के दो ही दिन बाद गुरु मेष राशि में आएंगे तथा सूर्य से संयोग करेंगे. ऐसे में यह सूर्य ग्रहण किस प्रकार सब को प्रभावित करेगा. आइए आपको बताते हैं कि साल के पहले Solar Eclipse 2023 को लेकर ज्योतिष विज्ञान क्या कहता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Solar Eclipse sury grahan

5 घंटे 24 मिनट का होगा सूर्य ग्रहण 

20 अप्रैल को सूर्य पर लग रहा ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण का खग्रास 8 बजकर 7 मिनट पर होगा. यह सूर्य ग्रहण  कुल 5 घंटे 24 मिनट की अवधि का होगा. ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि में मेष में रहेंगे, जहां उनके साथ बुध और राहु भी होंगे. वहीं इस ग्रहण के दो दिन बाद ही गुरु राशि परिवर्तन करेंगे. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा.  यह सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.

मेष राशि वाले रहें सावधान 

ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में घटित होंगे. इसलिए यह सबसे ज्यादा मेष राशि के जातकों को प्रभावित करेगा.  ग्रहण के समय मेष राशि वालों को सतर्क रहना होगा. इसके साथ सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और मकर राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण की वजह से काफी उतार-चढ़ाव होंगे. यदि वृषभ राशि, मिथुन राशि, धनु राशि और मीन राशि वालों की बात करें तो इनपर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा.

सूरज व पृथ्वी के बीच आ जाता है चन्द्रमा 

विज्ञान की दृष्टि से जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है, तब चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ वक़्त के लिए ढक जाता है, इसी घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते है. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है और चंद्रमा पृथ्वी के चारों तरफ. कभी-कभी चंद्रमा, सूरज और पृथ्वी के बीच आ जाता है. फिर वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी को रोक लेता है, जिससे धरती पर कुछ समय के लिए अंधेरा छा जाता है. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते है.

सूर्य ग्रहण के पीछे धार्मिक कथाएँ

सूर्य और चंद्रमा की यह घटना हमेशा अमावस्या को ही होती है.पौराणिक कथाओं के अनुसार, सूर्य और चंद्र ग्रहण समुद्र मंथन से संबंधित है.  जब मंथन के दौरान समुद्र से अमृत निकला था, तब असुरों ने उसे चोरी कर लिया था.  असुरों से अमृत पाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लिया था. मोहिनी ने असुरों को मोहित कर अमृत ले लिया और देवताओं के पास चली गईं, जिससे अमृत को देवताओं में बांटा जा सके और सभी देवता अमर हो सके. उस वक्त मोहिनी रूपी भगवान विष्णु की चाल स्वरभानु नामक राक्षस को पता चल गई और वह देवताओं का भेष बना कर अमृत पीने देवताओं के बीच बैठ गया. इस बात का पता सूर्य और चंद्र देव को चल गया कि एक राक्षस देवताओं के बीच आकर बैठ गया है.

 

इस बात से क्रोधित होकर मोहिनी ने सुदर्शन चक्र से राक्षस का गला काट दिया लेकिन तब तक उसके गले से अमृत की घूंट नीचे चली गई और वह अमर हो चुका था. स्वरभानु के गले को राहु और बाकी शरीर का हिस्सा केतु के नाम से जाना जाता है. ग्रहण के रूप में राहु सूर्य देव और चंद्र देव से बदला लेने के लिए आता है इसलिए हिंदू धर्म में ग्रहण को शुभ नहीं समझा जाता.

सूर्य ग्रहण के दौरान रखें यह सावधानियां 

  1. सूर्य ग्रहण में घर से बाहर ना निकलें
  2. सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से ना देखें
  3. सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं पूजा-पाठ करें.
  4. सूर्य ग्रहण के समय किसी तेज़धार चीज से परहेज करें.
  5. सूर्य ग्रहण के समय अनैतिक कार्य न करें.

सूर्य ग्रहण के बाद करें यह कार्य 

  • सूर्य ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें.
  • पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें और सभी देवी-देवताओं को स्नान कराएं.
  • सूर्य ग्रहण के समय या बाद में दान जरूर करें और गाय को हरा चारा खिलाएं.
  • पितरों को तर्पण दें.
  • गर्भवती महिलाएं ग्रहण के बाद स्नान करें.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button