फाइनेंस

PAYTM ग्राहको के लिए आई बुरी खबर, ED ने कंपनी को भेजा ये नोटिस

नई दिल्ली :- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL)को फेमा (FEMA) उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड पेटीएम (Paytm) ब्रांड की मालिक है. ईडी का यह नोटिस लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (LIPL) और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NIPL) के अधिग्रहण से जुड़ा है. कंपनी ने 28 फरवरी को यह जानकारी शेयर बाजार को दी. उसने कहा कि यह मामला 2015 से 2019 के बीच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम- 1999 (FEMA) के प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Paytm

  • ईडी ने वन97 कम्युनिकेशंस, इसकी अनुषंगी कंपनियों और कुछ निदेशकों को नोटिस भेजा है.
  • 2017 में पेटीएम ने LIPL और NIPL का अधिग्रहण किया था.
  • कंपनी ने कहा कि वह मामले को कानून के तहत हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
  • पेटीएम ने भरोसा दिया कि इसका उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह मामला पेटीएम के कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी और ग्राहक लेन-देन सुरक्षित रहेगा. पेटीएम पर ईडी की यह कार्रवाई फिनटेक सेक्टर में नियामकीय सख्ती का संकेत देती है. कंपनी ने भरोसा जताया है कि मामले को कानूनी रूप से सुलझा लिया जाएगा और इसका यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा.

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (LIPL) और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NIPL) का अधिग्रहण वर्ष 2017 में किया था. यह अधिग्रहण कंपनी की सेवाओं का विस्तार करने और डिजिटल भुगतान व ई-कॉमर्स सेक्टर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा था.

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button