फरीदाबाद न्यूज़

PM सूर्यघर योजना से रोशन होगा हरियाणा, मुफ्त बिजली देने के लिए लगाए जाएंगे 27 हजार सोलर पैनल

पलवल :- फरीदाबाद और पलवल में पीएम सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने के लिए 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग इस कार्ययोजना का प्रारूप तैयार कर चुका है। तीन किलोवाट तक का सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने पर 78 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष 2026-27 तक के लिए कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत फरीदाबाद में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1,595 सौर ऊर्जा कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,920 और वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए भी 8,920 कनेक्शन देने की तैयारी की गई है। यहां कुल 19 हजार 435 कनेक्शन दिए जाने हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Solar Energy The Future Fuel
Solar Energy The Future Fuel

3,500 कनेक्शन देने की तैयारी

इसी तरह पलवल जिले में विभाग द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के 625 ,वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3,500 और वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए भी 3,500 कनेक्शन देने की तैयारी की गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, तीन किलोवाट का सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने के लिए 78 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

तीन किलोवाट से 450 यूनिट मिलेगी

तीन किलोवाट का घरेलू सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता को हर माह करीब 450 यूनिट बिजली मिलेगी। इससे बिजली बिल से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। तीन किलोवाट तक का सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने पर एक लाख 60 हजार रुपये के आस-पास की धनराशि खर्च होगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

एसके सिंह , अधीक्षण अभियंता, (कर्मिशियल) डीएसबीवीएन मुख्यालय ने कहा, ”एक से तीन किलोवाट तक का सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने के लिए 30 से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए अब तो बैंक भी ऋण दे रहे हैं।”

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button