इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहको की हुई मौज, अब खाते मे पैसे ना होने पर भी निकाल सकेंगे 10 हजार

न्यूनतम बैलेंस रखने की नहीं आवश्यकता
किसी भी बैंक में जाकर पात्र व्यक्ति पीएम जन धन खाते (Prime Minister Jan Dhan Account) को ओपन करवा सकते हैं. इस खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की भी आवश्यकता नहीं होती. देश के करोड़ों लोग इस सरकारी योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करवा चुके हैं. जिसमें लाखों करोड़ों रुपये जमा है.
मिलते हैं कई फायदे
जनधन खाता खोलने पर ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं. जिसमें RuPay डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, इसमें लाभार्थी को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है. इस खाते में 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल कवर और इसमें 2 लाख रुपये का जीवन बीमा भी शामिल रहता है.
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
जन धन खाते की ख़ास बात यह है कि इन खातों के ग्राहकों को दस हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है. खाते में जमा पैसे पर ब्याज भी दिया जाता है.
इन योजनाओं का भी मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में रुपे कार्ड के साथ ही डीबीटी, माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक (मुद्रा) योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का भी लाभ मिलता है.
योजना के बारे में प्राप्त करें जानकारी
कोई भी व्यक्ति यदि प्रधानमंत्री जनधन योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे टोल फ्री नंबर 1800 180 1111 और 1800 11 0001 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.देश में 22 मई 2024 तक कुल 52.30 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाते खोले. जिनमें 2,28,057.47 करोड़ रुपये जमा है.