Haryana PPP News: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में बड़ा गोलमाल, आय कम करवाने के चक्कर में होगी कानूनी कार्यवाही
रोहतक :- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) में गड़बड़ी का एक और नया मामला सामने आया है. झज्जर जिले के बाद अब रोहतक में भी फैमिली आईडी में आय बदलने का गड़बड़झाला उजागर हुआ है. अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में फर्जी तरीके से 711 परिवारों की आय में बदलाव किया गया है. फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद क्रीड विभाग के 2 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
फैमिली आईडी में इनकम बदलने का गड़बड़
एडीसी कार्यालय में फैमिली आईडी में परिवारों की आय में बदलाव किया जाता है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिले में करीब 8 महीने पहले 711 परिवारों के 1,036 सदस्यों की आय में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है फैमिली आईडी में आय बदलाव का जब यह खेल खेला गया, उस वक्त विधानसभा चुनाव हो रहे थे.
711 परिवारों के परिवार पहचान पत्र में आय कम
जिला प्रशासन के एक अधिकारी की मानें तो ओटीपी के लिए नामित अधिकारी की हरियाणा विधानसभा चुनाव, 2024 में ड्यूटी लगाई गई थी. इसके चलते अधिकारी ने अपने कार्यकाल में डीसीआरआईएम को जिले से संबंधित परिवार पहचान पत्र के कार्य के लिए आपातकालीन स्थिति व तत्काल मामलों के निपटारे के लिए ओटीपी प्रदान किया था. इस दौरान 2 कर्मचारियों ने अधिकारी के क्रेडेंशियन लॉगिन ओटीपी का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से 711 परिवारों के परिवार पहचान पत्र में आय कम कर दी.
लाभार्थियों की आय में बदलाव
सूत्रों की मानें तो ओटीपी का गलत इस्तेमाल कर ज्यादातर दूसरे जिलों के लाभार्थियों की आय में बदलाव किया गया है, जबकि ऐसा करने का अधिकार नहीं होता है. इससे तय है कि बाहरी जिलों के लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए फैमिली आईडी में यह खेल खेला गया है.