ये है भारत की सबसे सस्ती बाइक टॉप 5 बाइक्स की लिस्ट, 40000 रूपए से शुरू होती है कीमत
नई दिल्ली :- भारतीय बाजार में कई ऐसी बाइक्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम है और ये मोटरसाइकिल 60 kmpl से ज्यादा की माइलेज देती हैं. आइए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं.लोग बाइक खरीदने से पहले उसकी माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं. लोग अक्सर ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो माइलेज भी ज्यादा दे और उसकी कीमत भी कम हो. भारतीय बाजार की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती हैं. ये बाइक्स कई महंगी-महंगी मोटरसाइकिल से भी ज्यादा माइलेज देती हैं.
हीरो एचएफ 100
हीरो HF 100 भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. हीरो एचएफ 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है.
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 6,350 rpm पर 6.03 kW की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज 80 kmpl है. टीवीएस की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू है.
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स भी एक सस्ती बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. हीरो की ये बाइक 75 kmpl की माइलेज देती है. हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू है.
होंडा शाइन 100
होंडा शाइन 100 भी बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल 65 kmpl की माइलेज देती है. होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 66,900 रुपये है.
टीवीएस रेडियॉन
टीवीएस रेडियॉन में 109.7 cc, 4-स्ट्रोक BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. टीवीएस रेडियॉन की एक्स-शोरूम प्राइस 70,720 रुपये से शुरू है.