पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों के लिए आई बुरी खबर, अब वापिस जमा करने होंगे 38 हजार रुपये

पति-पत्नी में केवल एक को ही मिलना चाहिए योजना का लाभ
सहायक उपनिदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर ने बताया कि विभागीय नियमानुसार, पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराया तो 5733 पति-पत्नी निकले, जोकि दोनों ही सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।
किस ब्लॉक में कितने दपंती ले रहे सम्मान निधि
ब्लॉक का नाम – दंपती की संख्याअहिरोरी – 313बावन – 289बेहंदर – 326भरावन — -335भरखनी – 369बिलग्राम – 379हरियावाां – 325 हरपालपुर – 351कछौना – 283कोथावां – 329माधौगंज – 339मल्लावां – 283पिहानी – 306सांडी – 324संडीला – 319शाहाबाद – 352सुरसा – 334टड़ियावां- 309टोडरपुर – 247
खातों में पहुंची 19वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की सोमवार को 19वीं किस्त जारी की गई। जिन किसानोें को शुरू से इसका लाभ मिल रहा है, उन्हें अब तक 38 हजार रुपये मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बिहार के भागलपुर से डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर इसकी शुरुआत की, जिसका सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया गया। स्थानीय स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र पर हुए प्रसारण को भारी संख्या में किसानों ने सुना। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मान निधि से छोटे किसानों को काफी मदद मिली है।