Hero Splendor: होली पर हिरो स्प्लेंडर के दीवानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब मोबाइल से भी कम दाम मे कर सकेंगे खरीद
नई दिल्ली :- देशभर में अपनी रफ्तार और माइलेज से युवाओं और अधेड़ लोगों का दिल जीत रही Hero Splendor Plus Bike काफी पसंद की जाती है. इस गजब बाइक की खरीदारी करने को लोगों में अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिलता है. शोरूम से खरीदने का बजट नहीं तो चिंता ना करें. आप सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को सस्ते में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं भारत में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जहां पुराने वाले मॉडल को खरीद सकते हैं. Hero Splendor Plus Bike को मात्र 18,000 रुपये में घर ला सकते हैं. होली से पहले इसे खरीदकर घर ला सकते हैं. कभी पता चले की इसे किसी और ने खरीद लिया. बाइक का लुक और माइलेज भी अभी बढ़िया है. खरीदने के बाद मॉडिफाई कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यहां से खरीदें Hero Splendor Plus Bike
मार्केट में युवाओं की धड़कन बनी Hero Splendor Plus Bike को olx से मात्र 18,000 रुपये में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. ऑनर के दावे की मानें तो यह बाइक अभी तक 80,000 किलोमीटर तक चली हुई है. माइलेज भी 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक देने में सक्षम है. सबसे खास बात की Hero Splendor Plus Bike खरीदने के बाद आपको किसी तरह की मरम्मत कराने की आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में बाइक की कीमत स्मार्टफोन से भी कम है. सामान्य स्मार्टफोन भी ज्यादा कीमत में मिल जाता है. बस एक मुश्त आपको बाइक की कीमत चुकानी पड़ेगी, जो मौका बिलकुल हाथ से ना जाने दें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
शोरूम में कितनी कीमत?
Hero Splendor Plus Bike को शोरूम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक मुश्त पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में इस बाइक की कीमत 93,571 रुपये निर्धारित की गई है. Bikewale वेबसाइट के अनुसार, बाइक पर EMI ऑफर दिया जा रहा है. आप ईएमआई प्लान पर भी Hero Splendor Plus Bike को खरीदकर घर ला सकते हैं. कंपनी की मानें तो Hero Splendor Plus Bike 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसका वजन भी 1 कुंतल 12 किलो है. फ्यूल टैंक की क्षमता 9.8 लीटर्स है. सीट की ऊंचाई 785 एमएम है.