2000 के बाद जल्द आपकी जेब से गायब हो सकता है 200 रूपए का नोट, RBI ने जारी की गाइडलाइन
नई दिल्ली :- कुछ समय पहले आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया था और इस सबसे बड़े नोट को प्रचलन से बाहर करते हुए बंद कर दिया गया था। अब 200 रुपये के नोट को लेकर भी आरबीआई (reserve bank of india) ने जानकारी साझा की है। इस समय यह माना जा रहा है कि 2000 रुपये के नोट की तरह ही अब 200 रुपये के नोट को भी जल्द ही भारतीय मुद्रा से हटा दिया जाएगा और प्रचलन से बाहर करते हुए इस नोट को बंद कर दिया जाएगा। खबर में जानिये इस पर क्या कहा है आरबीआई ने।
आरबीआई ने की गाइडलाइन जारी
इस समय लोगों के बीच 200 और 500 के नोट (500 rupee note update)को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। 200 का नोट इस समय भारतीय मुद्रा में तीसरा सबसे बड़ा नोट है। 100 रुपये के बाद 200 रुपये के नोट यूज भी काफी ज्यादा किया जाता है। इस नोट को लेकर चर्चाएं हैं कि मोदी सरकार इस नोट पर अब बैन लगाने जा रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर बड़ा अपडेट देते हुए नोटिफिकेशन (RBI norification) भी जारी किया है, जिसमें कई तरह की गाइडलाइन दी गई हैं।
यह कहना है RBI का
RBI ने इस बारे में कहा कि जब से 2000 रुपये के नोट को बंद किया है, तब से 200 और 500 रुपये के नोट ही अधिक यूज में लाए जाते हैं। अब खासतौर से 200 रुपये के नकली नोटों (200 ka nakli nate kaise pahchane)का प्रचलन भी बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों का सतर्कता बरतने की अपील की है। इन नोटों को पहचानने के टिप्स भी आरबीआई ने जारी किए हैं।
ऐसे करें असली नोट की पहचान
एटीएम से निकला या आपकी जेब पड़ा कोई भी 200 रुपये का नोट नकली हो सकता है। इसलिए आपको इसके असली और नकली होने की पहचान होनी बहुत जरूरी है, नहीं तो आपको चूना लग सकता है। आरबीआई ने इसकी पहचान बताते हुए कहा है कि 200 रुपये के नोट (200 rupee note) के बाईं ओर देवनागरी लिपि में 200 लिखा गया है। इस नोट के बीच में महात्मा गांधी (mahatama gandhi) की तस्वीर भी छपी है जो वाटरमार्क के रूप में भी नोट पर दिखाई देती है। इसके अलावा बारीकी से देखने पर आपको माइक्रो फॉन्ट में RBI लिखा नजर आएगा। इसके साथ ही नोट पर भारत, India और 200 भी इसी तरफ अंकित है। नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक इस नोट को पहचानने में अलग से मदद करता है।
यह अपील की है आरबीआई ने
आरबीआई ने अपने अपडेट (RBI latest udpate)में लोगों को अफवाहों से बचने और नकली नोटों से सतर्क रहने की अपील की है। आरबीआई ने नकली नोटों के बढ़ते प्रचलन को लेकर भी कई बातें कही हैं। लोगों को आगाह करते हुए आरबीआई ने कहा है कि जब भी किसी से लेन-देन किया जाए तो इन नोटों को अच्छे से जांच लें। अगर किसी को नकली नोट (200 ke nakli note) होने की सूचना मिले तो प्रशासन या बैंक को इस बारे में सूचना देनी चाहिए। इसकी शिकायत भी स्थानीय प्रशासन को तुरंत कर देनी चाहिए।