Armaan Malik Biography in Hindi: आसान नहीं थी अरमान मलिक की दूसरी शादी, सुसाइड तक की आ गई थी नौबत
नई दिल्ली, Armaan Malik biography in Hindi :– इन दिनों आप सभी लोगों ने अरमान मलिक का नाम काफी सुना होगा. बता दे कि वह एक बहुत Famous You tuber और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक Photo Share की थी, जिसके माध्यम से जानकारी मिली कि उनकी दोनों ही बीवी एक साथ प्रेग्नेंट है. तब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे. आज की इस खबर में हम आपको अरमान मलिक की बायोग्राफी के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे एक फेमस यूट्यूब पर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बने.
Armaan Malik Birth
Content Creator अरमान मलिक का जन्म 15 December 1990 को राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में हुआ. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ, जिस वजह से वह मुस्लिम धर्म को ही मानते हैं. मौजूदा समय में यह 32 साल के हैं. वहीं इनके माता-पिता के बारे में बातचीत की जाए, तो मीडिया में उनके बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. वह अपनी दो बीवियों की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं.
How Armaan Malik Start His Career
उनकी एक पत्नी का नाम पायल मलिक और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम चिरायु मलिक है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर हाई स्कूल से ही पूरी की, उसके बाद वह Delhi कॉलेज में पढ़ने के लिए आ गए, दिल्ली से उन्होंने स्नातक (Graduation) पूरी की. उन्हें शुरू से ही Fitness में काफी दिलचस्पी थी. जिस वजह से उन्होंने जिम जॉइन कर ली और बॉडी बनाने पर फोकस किया. इसके बाद 18 January फरवरी 2017 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल फैमिली फिटनेस शुरू किया, जिस पर उनके 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
इस चैनल पर वह ब्लॉग, फिटनेस रिलेटेड वीडियोस, शॉर्ट वीडियोस और लिप्सिंग वीडियोस को भी अपलोड करते रहते हैं. इसके बाद 25 फरवरी 2019 को उन्होंने अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड किया और उनकी सबसे पहली वीडियो जों वायरल हुई थी उसका नाम ‘हादसा कहीं भी हो सकता है’ था . शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक वीडियो से की थी, जहां पर भी यह फिटनेस से जुड़े हुए वीडियो डाला करते थे. साथ ही अपनी बीवियों के साथ कुछ फनी वीडियो, Dancing Video भी अक्सर सोशल मीडिया पर Share करते रहते थे. Fans को उनके फिटनेस का वीडियो काफी पसंद आने लगा, वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई.
Armaan Malik Biography in Hindi
- Real Name- Sandeep
- Armaan Malik Nickname- Armaan
- Armaan Malik Date of Birth -15 December 1990
- Birthplace -New Delhi
- Armaan Malik age- 32 years
- Armaan Malik Hometown – Hyderabad
- Armaan Malik First Wife Name- Payal Malik
- Armaan Malik second Wife Name- Kritika Malik
- Armaan Malik Child Name- Chirayu Malik
- Armaan Malik School -Jaipur High School
- Education – Graduate
- Armaan Malik Profession – Youtuber, Social Media Influencer, Content Creator
- Armaan Malik Height – 5 feet 10 inch
- Armaan Malik Weight – 80 kg.
- Eyes Colour- Brown
- Hair Colour -Black
- Religious – Muslim
जब भारत में टिकटोक बैन हो गया, तो उन्होंने अपने Videos को इंस्टाग्राम पर डालना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर थोड़े समय के बाद उनके वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगे. वीडियो के साथ-साथ उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया, जहां पर वह अपने लाइफ से जुड़े हुए ब्लॉग और फिटनेस वीडियो भी शेयर करते हैं और अपने अंदाज में वीडियो डालते रहते हैं.
First meeting of Armaan and Payal Malik
जब एक इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक से उनकी शादी के बारे में क्वेश्चन किया गया. उन्होंने बताया कि वह एक बैंक में डिपाजिटर की जॉब पर काम कर रहे थे, वही पायल उसमें अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रही थी. वहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई, दोनों ने एक- दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किया. फिर दोनों की बातें होने लगी और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. अरमान मलिक ने साल 2011 में पहली बीवी पायल मलिक से शादी की थी और दोनों के बीच सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था.
इसके बाद 6 August 2018 को कृतिका मलिक से अरमान मलिक ने मंदिर में शादी कर ली. बता दे कि कृतिका पायल की ही सहेली है. कृतिका और पायल दोनों की मुलाकात ही एक पार्लर में हुई थी. वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होने लगी. कृतिका का पायल के घर आना जाना भी शुरू हो गया.
वही पायल को अरमान की दूसरी शादी से काफी दुख हुआ था. दोनों एक दूसरे से बेहद ही प्यार करते हैं, परंतु फिर भी शादी के बाद दोनों के रिश्ते तोड़ खराब हो गए. पायल के घर वाले उसे अपने साथ ले गए, पायल के भाई व बहन ने अरमान का चरित्र सही नहीं, यह कहकर उन्हें अरमान के खिलाफ बहुत बढ़काया. अपने घर वालों के दबाव में आकर पायल ने कुछ नहीं कहा, वह छुप-छुपकर अरमान से बात करती रहती थी. उसके बाद वह अपने पति के पास वापस लौट आई, क्योंकि पायल पर दूसरी शादी का दबाव उसके परिवार डाल रहा था. इन सबके बाद इन तीनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया.
Armaan Malik Favourite
- Favourite Actor – Ranbir Kapoor Siddharth aur Prabhas
- Favourite Actress – Alia Bhatt, Jacqueline or Sonam Kapoor
- Favourite Singer- Arijit Singh
- Favourite Colour – White or Black
- Favourite Food – Pasta, Paneer Pakoda और Dosa
Armaan Malik Has a Deep Connection With Controversies
- एक समय अरमान मलिक इस वजह से ही विवादों में घिरे थे कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ने उन पर गलत तरीके से व्यवहार करने के आरोप लगाए. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस बात से साफ मना किया और बाद में इतने परेशान हो गए कि उन्होंने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या की बात भी कही, जिसके बाद केस वापस ले लिया गया.
- वैसे तो अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वही उनका नाम सिंगर अरमान मलिक से मिलता है. इसी वजह से सिंगर ने ट्वीट करके पब्लिक से कहा कि आप अरमान मलिक के नाम से पुकारते है, उनका असली नाम संदीप है और वह उनसे जुड़ी वाहियात खबरें पढ़कर परेशान हो गए हैं.
- सिंगर ने आरोप लगाया कि यूट्यूब पर अरमान मलिक उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद यूट्यूब पर उनकी दोनों पत्नियों ने उनके ट्वीट पर नाराजगी जताई.
- उन्होंने कहा कि हमने कभी भी तुम्हारे नाम का इस्तेमाल नहीं किया है. दुनिया में ऐसे हजारों अरमान मलिक है और वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, सिंगर की तरह उनका कोई गॉडफादर नहीं है.
- जब अरमान मलिक ने दूसरी शादी की थी, तो काफी हंगामा हुआ था. ज़ब अरमान मलिक की पत्नी पायल के घर वालों को उनकी शादी के बारे में पता लगा था, तो करीब 9 से 10 लोग अचानक उनके घर आ धमके और फिर उन्हें घेर लिया.
- बता दे कि सारी प्रॉपर्टी पायल के नाम पर थी, इसीलिए उन्होंने हमारे कपड़े एक चद्दर में बांधे और मुझे और कृतिका को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया. उस समय ना तो मेरे पास पैसे थे, ना ही कोई बैंक बैलेंस. अरमान कहते हैं कि उनका एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें 10 बाय 10 के छोटे से कमरे में भी रहना पड़ा था.
- अरमान मलिक का असली नाम संदीप है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म पर उन्हें इसी नाम से प्रसिद्धि मिली थी. अरमान मलिक का यूट्यूब चैनल फैमिली फिटनेस के नाम से है. चैनल पर 10 मिलियन के आसपास Followers है.
- चैनल पर ही वह अपना डेली का रूटीन से लेकर जिम एक्सरसाइज तक के वीडियो शेयर करते रहते हैं. अरमान के फिटनेस टिप्स से जुड़े वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. अरमान मलिक का वजन 120 किलो के आसपास हुआ करता था, उन्होंने अपना काफी वजन घटा लिया है.
Frequently Asked Questions
Armaan Malik YouTube channel – 21M
Armaan Malik इंस्टाग्राम – 1.6M
Armaan Malik fitness – 10 M
Question 1) Armaan Malik का Real name क्या है ?
Answer : sandeep.
Question 2) Armaan Malik की Net Worth कितनी है?
Answer : 3 से 5 lakh Per Month.
Question 3) Armaan Malik की पहली पत्नी का क्या नाम है?
Answer : Armaan Malik की first wife का नाम Payal Malik है.
Question 4) Armaan Malik का Profession क्या है ?
Answer : Youtuber, Content Creator, Social Media Influencer .
bahut hi acha likha hai