Yamha ने लॉन्च की अपनी पहली 150 सीसी हाईब्रिड मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर जितनी होगी कीमत

लॉन्च हुई Yamaha FZ-S FI Hybrid मोटरसाइकिल
क्या है खासियत
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन टर्न इंडीकेटर को बेहतर किया गया है। इसके अलावा इसमें एयर इनटेक एरिया में बदलाव किया गया है। साथ ही ज्यादा अग्रेसिव और डायनैमिक लुक के साथ बाइक को लॉन्च किया गया है। बाइक में हैंडलबार की पोजिशन को भी बदला गया है जिससे लंबी यात्रा के दौरान ज्याादा आराम मिले। फ्यूल टैंक को एयरप्लेन स्टाइल फ्यूल कैप की तरह बनाया गया है।
कितना दमदार इंजन
कैसे हैं फीचर्स
नई मोटरसाइकिल में यामाहा की ओर से 4.2 इंच फुल कलर्ड इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसे स्मार्टफोन और Y Connect एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गूगल मैप, रियल टाइम डायरेक्शन, नेविगेशन इंडेक्स, इंटरसेक्शन डिटेल जैसे फीचर्स (Yamaha Hybrid Motorcycle Features) को दिया गया है।
अधिकारियों ने कही यह बात
कितनी है कीमत
यामाहा की ओर से FZ-S FI Hybrid मोटरसाइकिल को 1.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें Racing Blue और Cyan Metallic Grey जैसे रंगों के विकल्प दिए गए हैं।
किनसे है मुकाबला
यामाहा की ओर से FZ-S FI Hybrid को 150 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला TVS Apache, Hero Xtreme, Honda Unicorn, Bajaj Pulsar जैसी मोटरसाइकिल के साथ होता है।