आपकी गाय भैंस के चारे में मिला ये चीज, सिर्फ 7 दिन में बढ़ जाएगा 30% दूध
नई दिल्ली :- बता दें कि यह पाउडर पूरी तरह से प्राकृतिक है. यह पाउडर घर में मौजूद मसालों से तैयार किया जाता है. यह गाय और भैंस के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और जिससे दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है. कौन से मसाले इस्तेमाल होंगे?: मेथी दाना: 100 ग्राम अजवाइन: 50 ग्राम सौंफ: 50 ग्राम हल्दी पाउडर: 20 ग्राम हींग: 5 ग्राम
पाउडर कैसे बनाएं?:
सभी मसालों को बारीक पीस लें. अब इन्हें अच्छे से मिलाकर एक डिब्बे में भर लें.
कैसे इस्तेमाल करें?
50 ग्राम चूर्ण को प्रतिदिन चारे या खली में मिलाकर गाय या भैंस को दिन में दो बार दें.
बता दें कि अगर यह चूर्ण लगातार 7 दिन तक दिया जाए तो दूध उत्पादन में 25-30% तक वृद्धि हो सकती है.
कृषि विशेषज्ञ प्रो. अशोक कुमार सिंह का कहना है कि यह चूर्ण पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है. इससे न केवल दूध उत्पादन बढ़ता है, बल्कि पशु हैल्दी भी रहते हैं.
क्या ध्यान रखें? पशुओं को हरा चारा जरूर दें. समय-समय पर कीट नाशक दवा दें. संतुलित आहार जैसे अनाज, खली और पाउडर देते रहें.