अब Paytm रखेगा आपके पूरे खर्च का हिसाब किताब, शुरू हुई ये नई सेवा
नई दिल्ली :- Paytm ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पेटीएम यूपीआई पेमेंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। इससे यूजर्स अपने खर्च को चेक कर पाएंगे कि आखिर उनकी तरफ से किस जगह कितना खर्च किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने खर्चों पर भी कंट्रोल कर पाएंगे। पेटीएम यूपीआई स्टेटमेंट डाउनलोड एक्सेल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह रोलआउट सभी पेटीएम यूजर्स पर लागू होता है। इससे पहले तक यह केवल पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध था। नया एडिशन ऑफर यूजर को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देगा। इससे खर्चों पर ट्रैकिंग और वित्तीय मैनेजमेंट दुरुस्त होगा।
UPI स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर पेटीएम ऐप में Balance & History सेक्शन में उपलब्ध होगा। पेटीएम यूपीआई यूजर्स, जिनके बैंक अकाउंट पेटीएम हैंडल एक्सिस बैंक @ptaxis, यस बैंक @ptyes, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया @ptsbi और HDFC बैंक @pthdfc से लिंक्ड है। उन यूजर्स के लिए पेटीएम की नई सर्विस उपलब्ध है।
इस नए फीचर की मदद से पेटीएम यूपीआई यूजर अपने ट्रांजैक्शन लेनदेन को डाउनलोड कर सकते हैं। यह डाउनलोड एक खास डेट और रेंज के लिए हो सकते हैं। इसे पीडीएफ के साथ एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। यह सेल्फ सर्विस टूल यूजर्स की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें फाइनेंशियल रेकॉर्ड को शामिल किया जा सकेगा।
Step 1: सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें। इसके बाद Balance & Histor सेक्शन में जाना होगा।
Step 2: फिर आपको पेमेंट हिस्ट्री के नीचे Download UPI Statement ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Step 3: इसके बाद आप जिस डेट के स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस डेट पर क्लिक करना होग।
Step 4: फिर आपको Excel फॉर्मेट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Download ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से एक्सेल फॉर्मेंट में आपका यूपीआई पेमेंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।पेटीएम अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहा है। इससे पहले पेटीएम ने छोटे पेमेंट के लिए पेटीएम लाइट फीचर पेश किया है। पेटीएम में रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक्ड और क्रेडिट बेस्ड यूपीआई पेमेंट के साथ ऑटो पे फीचर दिये जाते हैं। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को बैंक अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देता है।