घर की इस दिशा में कभी भी भूलकर ना लगाए घड़ी, नहीं तो शुरू हो जाएगा बुरा समय
नई दिल्ली :- समय हमारे जीवन में बहुत मूल्यवान है. समय की कद्र करने से व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकता है. समय को देखने के लिए लोग घड़ी का उपयोग करते हैं. अगर घड़ी वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाए तो इंसान का बुरा वक्त शुरू हो जाता है. वास्तु शास्त्र में घर में सुख शांति बनी रहे इसके लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से वास्तु दोष नहीं लगता है. वास्तु में घड़ी से जुड़े कुछ नियम है और इसको मानने से आपके जीवन में खुशहाली रहेगी और समय भी अच्छा चलेगा. तो आइए जानते हैं वास्तु के इन नियमों के बारे में.
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है. गलत दिशा में चीजों को रखने से अशुभ फल प्राप्त होते हैं. घड़ी को भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में घड़ी रखने से आपको धन हानि हो सकता है. दक्षिण दिशा में घड़ी रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और घर में परेशानी बढ़ सकता है.
दिशा में घड़ी को रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और आप जीवन में तरक्की करते हैं. अगर आप किसी कारण इन दोनों दिशाओं में घड़ी नहीं रख पा रहे हैं तो आप पश्चिम दिशा में भी घड़ी को रख सकते हैं.
वास्तु के नियम के अनुसार घड़ी को कभी भी मुख्य दरवाजे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नेगटिव एनर्जी बढ़ जाती है. घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है और इससे वास्तु दोष लगता है. घड़ी को लेकर इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घड़ी टूटी न हो और बंद घड़ी को भी घर में नहीं लगाना चाहिए.