Haryana News

हरियाणा में गुरुग्राम फरीदाबाद के साथ बनेंगे ये 41 नए सेक्टर, 16 जिलों में लॉजिस्टिक हब बनाने की घोषणा

चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को प्रदेश के लिए 24 बड़ी परियोजनाओं का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को घोषणा की कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में पड़ने वाले हरियाणा के 16 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार कार्ययोजना बना रही है। उन्होंने राज्य के विभिन्न शहरों में 41 नये सेक्टर विकसित करने का ऐलान किया। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने का काम चल रहा है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में कहा कि सोनीपत के बडही में रेल कोच फैक्टरी को विकसित किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट द्वारा मानेसर में 140 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana cm

अमेजन गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाएगा। एम्प्रेक्स को आईएमटी सोहना में 178 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से पानीपत में मेगा प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जबकि करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। पैनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं।

आइएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा। खरखौदा में मारुति उद्योग के 18 हजार करोड़ के निवेश वाले प्लांट का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा। यहां कारों का उत्पादन चालू हो चुका है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क बनाकर चरणबद्ध विस्तार करेंगे। राज्य में 10 नई आइएमटी विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक आईएमटी जुलाना क्षेत्र में बनाई जाएगी। पांच लाख लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य था। दो लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और आने वाले सालों में तीन लाख नई लखपति दीदी तैयार होंगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगने वाली महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। डंकी तरीके से विदेश जाने वाले युवाओं की मुश्किल खत्म करते हुए कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने हेतु कानून भी इसी बजट सत्र में बनेगा। राज्य में नशे को जड़ से खत्म करने में पड़ोसी राज्यों की मदद लेने के साथ ही सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्दी ही उनके साथ बैठक करने वाली है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की है कि महाविद्यालयों में 2424 एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी तथा 360 पीजीटी तथा 1456 पीआरटी की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग से आग्रह किया गया है। उन्होंने राज्य में किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी में गोशालाओं के लिए 216 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है, जबकि भविष्य में पंचायतें अब गोचरान की भूमि को गोशालाओं को नई गोशालाएं बनाने तथा चारा पैदा करने के लिए मामूली शुल्क पर लीज पर दे सकेंगी। उन्होंने पानीपत, हिसार और पंचकूला की तरह पूरे राज्य में हर जिले में चरणबद्ध तरीके से गो अभ्यारण्य खोलने की घोषणा की है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे