ऑटोमोबाइल

मारुति की इन 2 सस्ती कारों से लोगों ने बनाई दूरी, कीमत 4.23 लाख पर ग्राहक नहीं कर रहे खरीद

नई दिल्ली :- मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। ये हर महीने लाखों कार बेच रही है। साल के ज्यादातर मौके पर इसकी ही कोई कार नंबर-1 भी रहती है। जैसे पिछले महीने फ्रोंक्स SUV कंपनी के साथ देश की भी नंबर-1 कार रही। हालांकि, मारुति की सेल्स डेटा में एक सेगमेंट लगातर कमजोर पड़ रहा है। खास बात ये है कि इसी सेगमेंट की वजह से कंपनी की पहचान भी है। अब SUV सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली मारुति हैचबैक सेगमेंट में पिछड़ रही है। खासकर, मिनी सेगमेंट में उसकी डिग्रोथ हो रही है। इस सेगमेंट में कंपनी के पास दो मॉडल ऑल्टो और एस-प्रेसो हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

New Maruti Alto K10

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मिनी सेगमेंट में शामिल इन दोनों कारों की सेल्स में डिग्रोथ देखने को मिली है। या यूं कहा जाए कि ये सेगमेंट अब स्थिर हो चुका है। दरअसल, पिछले महीने यानी परवीर में मिनी सेगमेंट (ऑल्टो और एस-प्रेसो) की 10,226 यूनिट बिकीं। जबकि फरवरी 2024 में ये आंकड़ा 14,782 यूनिट का था। यानी सेगमेंट में 31% की ईयरली डिग्रोथ रही। वहीं, अप्रैल से फरवरी तक के FY25 की बात की जाए तो इस सेगमेंट में 114,115 गाड़ियां बिकीं। जबकि FY24 में ये आंकड़ा 130,365 यूनिट का था। यानी 12% की डिग्रोथ दर्ज की।

मारुति मिनी सेगमेंट कारों की सेल्स
महीना ऑल्टो K10 एस-प्रेसो
सितंबर 2024 8,655 1,708
अक्टूबर 2024 8,548 2,139
नवंबर 2024 7,467 2,283
दिसंबर 2024 7,410 8
जनवरी 2025 11,352 2,895
फरवरी 2025 8,541 1,685

इन दोनों कारों के पिछले 6 महीने के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 8,655 यूनिट और एस-प्रेसो की 1,708 यूनिट बिकीं। अक्टूबर 2024 में ऑल्टो K10 की 8,548 यूनिट और एस-प्रेसो की 2,139 यूनिट बिकीं। नवंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 7,467 यूनिट और एस-प्रेसो की 2,283 यूनिट बिकीं। दिसंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 7,410 यूनिट और एस-प्रेसो की 8 यूनिट बिकीं। जनवरी 2025 में ऑल्टो K10 की 11,352 यूनिट और एस-प्रेसो की 2,895 यूनिट बिकीं। फरवरी 2025 में ऑल्टो K10 की 8,541 यूनिट और एस-प्रेसो की 1,685 यूनिट बिकीं।

कंपनी ने हाल ही में इन दोनों कारों को 6 एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड कर दिया है। यानी इसके बेस ट्रिम से लेकर टॉप ट्रिम तक 6 एयरबैग ही मिलेंगे। अभी ये दोनों 6 एयरबैग वाली देश की सबसे सस्ती कार भी हैं। ऑल्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। वहीं, एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है। अब देखना ये है कि भारतीय ग्राहक इन कारों के इस सेफ्टी फीचर्स को पंद करके इनकी सेल्स में कितना इजाफा करते हैं।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे