अब हरियाणा के कैदियों को मिलेंगे 2 BHK फ्लैट, बाहर जाकर भी कर सकेंगे काम
चंडीगढ़ :- जेल के कैदियों के लिए एक खुशखबरी है. सुनने में यह बात जरूर थोड़ी अजीब लगती है परंतु यह सच है कि हरियाणा की जेलों में कैदियों को रहने के लिए 2 BHK Flat मिलेंगे. आपको बता दें कि सरकार की Open Jail योजना के तहत यह सुविधा कैदियों को मिलने जा रही है. पहले चरण में CM City करनाल तथा फरीदाबाद में यह सुविधा Start होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कैदियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. हरियाणा की जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस योजना को पहले ही हरी झंडी दिखा दी है.
इन कैदियों को मिलेगा लाभ
हरियाणा के एक जेल अधिकारी ने बताया है कि जेल के परिसर के भीतर उपलब्ध फ्लैटों के नवीनीकरण के लिए 2018 में सरकार द्वारा रुपए जारी किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह 2 bhk Flat उन कैदियों को दिए जाने का प्रस्ताव है, जिन्होंने जेल की सजा के दौरान उत्कृष्ट आचरण का प्रदर्शन किया है तथा अपनी अधिकांश सजा पूरी कर ली है.
चयन प्रक्रिया को अंतिम मंजूरी
Open Jail योजना पर काम प्रारंभ हो गया है. पात्र दोषियों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है तथा उच्च अधिकारियों की अंतिम मंजूरी का इंतजार हो रहा है. आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोषी अपने परिवार सहित फ्लैट में Shift हो सकेंगे. आपको बता दें कि फ्लैटों को शुरू में जेल कर्मचारियों के लिए बनाया गया था परंतु ये फ्लैट पिछले कई सालों से खाली पड़े थे, क्योंकि इनकी संख्या बहुत अधिक थी.
बाहर जाकर कैदी कर सकेंगे काम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह आवासीय सुविधा निशुल्क होगी. क्योंकि मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार का कोई किराया या शुल्क नहीं वसूल किया जाएगा. आवंटी जेल के बाहर काम करने के लिए स्वतंत्र होंगे. किन्तु शर्त है कि कैदी जेल के 10 किलोमीटर के दायरे में ही जाकर काम कर सकेंगे तथा उन्हें शाम को वापस अपने आवास पर Report करना होगा.