ऑटोमोबाइल

Honda Shine: होंडा ने लांच की सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को दे रही सीधी टक्कर

ऑटोमोबाइल्स :- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया HMSI ने आज अधिकारिक तौर पर भारत में नई 10 सीसी कंप्यूटर मोटरसाइकिल को Launch किया है. गाड़ी के लिए आपको बता दें कि Honda Shine 100 को 64,900 रूपये एक्स शोरूम कीमत पर उतारा गया है. नई Honda Shine 100 की बुकिंग आज से Start हो गई है और इसकी Delivery मई 2023 में होनी शुरू होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda Shine 100

इंजन और माइलेज

आपको बता दें कि HMSI का कहना है कि मोटरसाइकिल एक नया 100cc OBD2 इंजन दे रही है. यह इंजन स्मार्टपावर eSP द्वारा बनाया गया है जो बेहतरीन माइलेज प्रदर्शन करता है. इसके साथ ही इंजन लगभग 8 bhp पावर जनरेट करता है तथा यह चार Speed Manual Transmission के साथ आता है. HMSI ने दावा किया है कि Honda Shine 100  16 kmpl की फ्यूल Economy Offer करती है.

होंडा शाइन 100 Feature 

Honda Shine 100 में 677 mm की लंबी सीट मिलती है. इसमें राइडर और बिलियन के लिए काफी अच्छा स्पेस मिलता है. आपको बता दें कि बाइक में बेहतरीन Design किया गया है तथा टैंक और एक लेग Opening  एंगल भी है. इसकी सीट की ऊंचाई 786 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है . इसके साथ ही इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड तथा इक्विलाइजर के साथ कॉम्बी – ब्रेक सिस्टम CBS भी शामिल किया गया है.

Honda Shine 100 डिजाइन

नई  Honda Shine ऑल ब्लैक एलॉय व्हीलस, एलुमिनियम ग्रैब रेल , लुकिंग मफलर, हैलोजन हैंड लैंप और बोल्ड टैलेंट से लैस है. होंडा शाइन हौंडा 100 भारत के बाजार में सीडी 110 तथा लिवो मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देगी.

हौंडा शाइन 100 कलर ऑप्शन

होंडा शाइन 100 पांच कलर Option के साथ आता है. इसमें आपको ब्लैक विद रेड स्ट्राइप, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्ड, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइक, ब्लैक विद गोल्ड प्राइस तथा ब्लैक विद ग्रेस प्राइस कलर Option उपलब्ध होते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button