Earthquake: न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, अब सुनामी को लेकर रेड अलर्ट जारी
नई दिल्ली :- न्यूजीलैंड में भीषण भूकंप आया है जिसने सभी को डरा दिया है. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई. बता दे कि रिएक्टर स्केल का इस्तेमाल भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है. भूकंप न्यूज़ीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया. इसके बाद वहां की हालत काफी भयानक हो गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1% थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. अब एक्सपर्ट्स भूकंप के बाद सुनामी की आशंका भी जता रहे हैं, इसी वजह से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
क्या भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में आएगी सुनामी
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का किसी प्रकार का कोई भी खतरा नहीं है. दक्षिणी केरमॉडेक द्वीप समूह में 7.0 मेग्नीट्यूड के भूकंप के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुनामी आएगी. जब इस बारे में नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. बस अलर्ट रहने की आवश्यकता है.
इसी वजह से न्यूजीलैंड में आता है हर साल भूकंप
न्यूजीलैंड भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है, क्योंकि यह दुनिया की दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है. यह प्रशांत प्लेट और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट के बीच स्थित है. यह देश भूकंप के डर के साथ ही रहता है. यह तीव्र भूकंप क्षेत्र के एक किनारे पर के पास है, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. न्यूजीलैंड में हर साल भूकंप आता है. जिस वजह से यहां के लोग भूकंप से काफी भयभीत रहते हैं.