Jio Plan Rate Hike: Jio ने टैरिफ प्लान में की 50 फीसदी बढ़ोतरी, अब कंपनी बंद करेगी सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
टेक डेस्क :- रिलायंस Jio अपने यूजर्स के लिए हर बार कुछ नया प्लान लाती है. रिलायंस जिओ अब अपना फोकस पोस्टपेड सेगमेंट में कर रही है. फिलहाल Jio के पोस्टपेड Plans दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले 33 फ़ीसदी सस्ते हैं. रिलायंस जिओ भी एयरटेल की तरह अपनी एंट्री लेवल के टैरिफ बढ़ाने और Prepaid कस्टमर को पोस्ट पर सर्विस में स्विच करने के लिए नए प्रयास कर रही है. इसी के साथ रिलायंस जियो ने अपनी एंट्री लेवल पोस्ट पर टैरिफ Plan में लगभग 50 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की है.
जिओ कंपनी बंद कर सकती है टैरिफ प्लान
हाल ही में खबर आई है कि रिलायंस जियो अपने ₹199 वाले एंट्री लेवल पोस्ट पर टैरिफ प्लान को बंद कर सकती है या फिर इसे ₹299 के Standalone प्लान के साथ बदल सकती है. इससे पहले एयरटेल कंपनी ने भी प्रीपेड यूजर्स के लिए एंट्री लेवल प्लान में 57% तक की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बावजूद भी जिओ के फैमिली प्लांस यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे.
जिओ के पोस्टपेड प्लांस
हाल ही में जिओ कंपनी द्वारा दो Post Paid Plans को लांच किया गया था. इन प्लांस में ₹399 और ₹699 के प्लान शामिल है. इस प्लास के जरिए कंपनी अपने ARPU को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इन दोनों प्लान के साथ कंपनी 3 ऐड ऑन सिम कार्ड स्कीम भी दे रही है, जिसके लिए जिओ यूजर्स को अलग से ₹99 देने होंगे. इसका मतलब यह है कि पोस्टपेड प्लान का फायदा 4 यूजर्स को मिलेगा. अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो 1 महीने के लिए इस प्लान का फ्री ट्रायल ले सकते हैं.
₹399 और ₹699 के पोस्टपेड प्लान
कंपनी द्वारा इन दोनों प्लांस में मास्टर सिम के साथ-साथ यूजर्स को 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देगी. वही ₹699 के प्लान में यूजर को नेटफ्लिक्स और Amazon Prime की मेंबरशिप भी फ्री में दी जाएगी.
यूजर्स को कैसे होगा फायदा
अगर हम जिओ के पॉपुलर इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की बात करें तो ₹666 में आने वाला प्रीपेड प्लान काफी अच्छा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. अगर हम ₹399 वाले प्लान की बात करें तो ₹399 वाला पोस्टपेड कनेक्शन मैं ₹99 ऐड ऑन चार्ज जोड़ने के बाद हर यूजर के हिसाब से ₹174 का मंथली खर्च आएगा.
जिओ का सिंगल यूजर पोस्टपेड प्लान
अगर हम जिओ की इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें ₹299 और ₹599 का प्लान शामिल है. ₹299 वाले प्लान में यूजर को 30 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस सर्विस की सुविधा दी जाती है और ₹599 वाले प्लान में कॉलिंग डाटा और SMS तीनों ही Facilities अनलिमिटेड होती हैं.