Jio 5 Service: हरियाणावासियो के लिए अच्छी खबर, भिवानी- जींद व इन जिलों में भी शुरू हुई Jio 5G सर्विसेज
टेक डेस्क :- टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने आज देशभर के 34 नए शहरों में अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है. बता दें कि कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इनमें से अधिकांश शहरों में फ्यूचरिस्टिक और अग्रणी True 5G सेवाओं का विस्तार करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन कर Jio भारत के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में काम कर रहा है. 5G लॉन्च वाले शहरों की List में हरियाणा के भी कुछ प्रमुख शहर शामिल है.
हरियाणा के इन शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस
हरियाणा में जियो पहले ही फरीदाबाद, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पंचकूला, Panipat, Rohtak, यमुनानगर, सोनीपत आदि में 5G सर्विसेस को लांच कर चुका है. इन स्थानों पर यूजर्स पहले से ही 5जी सर्विस का आनंद ले रहे हैं. Jio True 5G 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बाद 34 अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगा. जियो की इस घोषणा के बाद से अब जियो 5G लॉन्च वाले शहरों की संख्या बढ़कर 365 तक पहुंच चुकी है. हाल ही के जिन शहरों में जिओ की 5G सर्विस को लॉन्च उनमें हरियाणा का कैथल, भिवानी, जींद, रेवाड़ी शामिल है.
कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने किया था बड़ा धमाका
रिलायंस जियो ने 1 महीने के Free Trail के साथ ही अपना New Family Plan लॉन्च कर दिया है. जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रूपये चुकाने होंगे. इस प्लान में अतिरिक्त 3 कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे. Jio कनेक्शन के लिए 99 रूपये चुकाने होंगे, जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रूपये प्रति माह का भुगतान करना होगा.इस प्लान के साथ ही 75 जीबी डाटा भी दिया जाएगा.
4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174 रूपये का खर्च आएगा. इसके अलावा जिन ग्राहकों की डाटा खपत अधिक है, वह 100GB Per Month के प्लान को भी ले सकते हैं. इसके लिए First Connection पर 699 रूपये चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर आपको 99 रूपये का भुगतान करना होगा. इस प्रकार आप 3 Extra Connection ले सकते हैं