IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया वन डे मैच से पहले बड़ा झटका, चोट के चलते पहला वनडे नहीं खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क :- 17 मार्च यानी आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच में पहला One Day Match खेला जाएगा. लेकिन इस बार एक धाकड़ प्लेयर इस मैच से बाहर हो सकता है. आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. चोट लगने की वजह से एक बहुत बड़ा प्लेयर इस मैच से बाहर हो सकता है. यह खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
टीम को लगा बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी अपनी फिटनेस को लेकर स्पष्ट नहीं है. ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ आज पहला वनडे मुंबई के स्टेडियम में खेलने वाला है. वॉर्नर टेस्ट सीरीज के दौरान कनेक्शन और हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौट गए थे. खिलाड़ी ने लगातार 3 हफ्ते का आराम किया परंतु अभी भी उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. 36 वर्षीय वॉर्नर को नेट के दौरान फिटनेस टेस्ट देना पड़ सकता है. अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श का कहना है कि हमें इस खिलाड़ी को लाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जब तक वाॅर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते उन्हें खेल से दूर रहना चाहिए.
मिचेल मार्श ने दिया बहुत बड़ा Update
मिचेल मार्श ने मैच शुरू होने से पहले कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आज बातचीत होगी और जितना मुझे पता है उसके अनुसार जब तक वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने यह भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस मैच सीरीज को उस मौके की तरह देख रहे हैं जिससे उन्हें आने वाले World Cup चयन में अपना दावा मजबूत करने का अवसर मिलेगा. किंग वॉर्नर की तबीयत पर केवल ऑस्ट्रेलिया टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी नजर गड़ाए बैठे हैं. दिल्ली ने वॉर्नर को चोटिल ऋषभ पंत की जगह पर टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया था. अगर वॉर्नर सभी तीनों वनडे मैच खेलते हैं तो दिल्ली फ्रेंचाइजी को भी इससे राहत मिलेगी.
अभ्यास सेशन में फिर लगी चोट
ओपनर वॉर्नर द्वारा भारत लौटने के बाद बुधवार को पहला अभ्यास शासन किया गया था, लेकिन एक शार्ट को अपनी जांघ पर मारने के बाद उन्हें अभ्यास बंद करना पड़ा. वॉर्नर ने मुंबई में बच्चों के साथ गली में क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. लेकिन उनका वनडे खेलने पर अंतिम फैसला आज सुबह लिया जाएगा.