दिल्ली-जयपुर हाईवे का पंचगांव KMP चौक से नवनिर्माण शुरू, हजारो लोगो को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली :- दिल्ली जयपुर हाईवे का नव निर्माण कार्य पंचगांव KMP चौक से शुक्रवार को शुरू हो गया है. हाईवे पर गुरुग्राम की ओर से Machine लगाकर रोड़ी को उखाड़ने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. हाईवे पर पंचगांव चौक से लेकर बड़ा जोहड़ शिव मंदिर तक करीब 3 किलोमीटर हाईवे पर रोड़ी को उखाड़ दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने विनर Construction व पवन कुमार कंपनी को हाईवे निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है. हरियाणा में यह दोनों Companies काम कर रही हैं.
विनर कंपनी ने पिछले महीने बिलासपुर Flyover पर शुरू किया काम
विनर कंपनी ने पिछले ही महीने बिलासपुर फ्लाईओवर पर भी काम शुरू किया था, जबकि IMT चौक फ्लाईओवर से आगे गांव मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर के पास 1200 मीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम पिछले महीने यानी जनवरी से ही शुरू किया गया था. हाईवे पर हरियाणा एरिया में लगभग 3.45 सौ करोड रुपए खर्च होने का ऐलान किया है. यह काम December से पहले पूरा होने की आशंका जताई गई है.
दिल्ली जयपुर हाईवे पर हाईवे निर्माण का काम होगा शुरू
हाईवे पर प्रतिदिन सुबह और शाम जाम लगा रहता है. काफी जगह से सड़क भी टूट गई है. साइड में बनी सर्विस रोड भी खराब हो गई है. कई जगह पर मिट्टी निकलने लगी है. फिलहाल हाईवे पर धारूहेड़ा से निकलने के बाद कापरीवास फ्लाईओवर बनने के कारण हर रोज जाम से जूझना पड़ रहा है. इसके अलावा चंद्रावली कट, बिलासपुर चौक, पंचगांव केएमपी चौक व गांव मानेसर में जाम लगने से बहुत परेशानी हो रही है. मानेसर Highway पर दुर्घटना की संभावना भी ज्यादा है बिलासपुर चौक से मानेसर के बीच हाईवे पर हर सप्ताह में दुर्घटनाएं होती हैं और लोग अपनी जान गवा देते हैं.
बारिश खत्म होने के बाद शुरू हुआ काम
दिल्ली जयपुर हाईवे पर बारिश के बाद से ही काम को तेजी से शुरू कर दिया गया है. मशीन से रोडे निकालने और रोडे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. गर्म दिन शुरू होने की वजह से अब Road जल्दी बनाया जाएगा. हाईवे पर जाम न लगे इसलिए दिन रात काम लगातार किया जा रहा है.